बमबाजी छेड़खानी मारपीट गोलीबारी और मर्डरPU के कॉलेजों में कब-कब हुए कांड

Bihar News: पटना विश्वविद्यालय के पटना कॉलेज के एक छात्र हर्ष राज की जिस तरीके से लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है, उससे एक बार फिर से पटना यूनिवर्सिटी की छवि खराब हुई है. इस घटना के बाद से कॉलेज में सुरक्षा व्यवस्था पर फिर से सवाल उठने शुरू हो गए हैं.

बमबाजी छेड़खानी मारपीट गोलीबारी और मर्डरPU के कॉलेजों में कब-कब हुए कांड
पटना. पटना यूनिवर्सिटी देश की सातवीं प्राचीन यूनिवर्सिटी मानी जाती है. एक समय में पटना यूनिवर्सिटी को ‘ऑक्सफोर्ड ऑफ द ईस्ट’ कहा जाता था. लेकिन, धीरे-धीरे पटना यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में कुछ ऐसी घटनाएं होती गईं, जिससे यूनिवर्सिटी के साथ-साथ कॉलेज की भी छवि खराब होती गयी. ताजा मामला पटना कॉलेज में छात्र हर्षराज हत्याकांड से जुड़ा है. दरअसल पटना विश्वविद्यालय के पटना कॉलेज के एक छात्र हर्ष राज की जिस तरीके से लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है, उससे एक बार फिर से पटना यूनिवर्सिटी की छवि खराब हुई है. इस घटना के बाद से कॉलेज में सुरक्षा व्यवस्था पर फिर से सवाल उठने शुरू हो गए हैं. वहीं राजधानी पटना की विधि व्यवस्था को लेकर सरकार के सहयोगी दलों ने भी सरकार पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाया है. हर्षराज हत्याकांड से नाराज छात्रों ने आज सड़कों पर जमकर बवाल काटा. अब ऐसे में पटना विश्वविद्यालय के रक्तरंजित इतिहास को देखा जाए तो बीते दो सालों में ही यहां कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है. चुनावी रंजिश, आपसी गुटबाजी, मामूली विवाद से लेकर कई छोटे बड़े मामले में मारपीट, फायरिंग की घटना सामने आयी है. इन घटनाओं से दागदार हुई PU की छवि आंकड़ो पर नजर डाले तो छात्रसंघ चुनाव के पहले 18 अक्तूबर 2022 को चुनाव से पहले दो गुटों में मारपीट हुई थी. 19 नवंबर 2022 को चुनाव के दिन कैंपस में बमबाजी की  घटना हुई. 3 जुलाई 2023 को एक गुट के सदस्यों के साथ न केवल मारपीट की घटना हुई बल्कि युवतियों के कपड़े तक फाड़ डाले गए. 19 नवंबर 2022 को चुनाव बाद बूथ के बाहर बमबाजी भी घटित हुई. 9 जनवरी 2023 को छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट हुई. वहीं 12 फरवरी 2023 को छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट हुई. 11 जून 2023 को कैंपस में देर रात फायरिंग- बमबाजी हुई. पटना के कॉलेज में छात्र की पीट-पीट कर हत्‍या, मचा कोहराम, भारी पुलिस बल तैनात बमबाजी से दहल जाता है पूरा कैंपस वहीं इसके अलावा 13 जुलाई 2023 को दो हॉस्टल के बीच बमबाजी हुई. 14 जुलाई 2023 को कैंपस के बाहर बमबाजी हुई. 4 दिसंबर 2023 को ही नदवी, जैक्सन और मिंटो के छात्रोंके बीच  बवाल, मारपीट, फायरिंग और बमबाजी की घटना घटित हुई. 18 जनवरी 2024 को बीएन कॉलेज में परीक्षा देकर निकल रहे हर्ष राज को पीटा और फायरिंग की गई. इसके पहले 2019 में दो गुटों में मारपीट हुई थी जिसमें एक छात्र की मौत हो गई. वहीं 27 मई को लॉ में पढ़ रहे छात्र की दिनदहाड़े पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. मेधावी और गरीब छात्रों को उठाना पड़ता है नुकसान हर्षराज हत्याकांड से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पटना विश्वविद्यालय में हिंसक वारदात के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस प्रशासन में अपनी तरफ से कई बार कार्रवाई की हॉस्टल को कई बार खाली करवाया गया. लेकिन, इन सब के बीच हॉस्टल में रहने वाले असामाजिक तत्वों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा और मेधावी और गरीब छात्र इसमें पिसते रहे. कई बार पूछे जाने पर पटना विश्वविद्यालय प्रशासन कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पटना पुलिस को जिम्मेवार ठहरता है. क्या रची गयी थी सुनियोजित साजिश? वहीं पटना पुलिस का यह दवा रहा है कि यूनिवर्सिटी के अंदर आंतरिक व्यवस्था की सारी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की है. बताया जा रहा है कि हर्ष राज की सुनियोजित ढ़ग से की गई है. हत्यारों ने छात्र की रेकी की. वे जानते थे कि सोमवार को हर्ष परीक्षा देने के लिए सुल्तानगंज थाना इलाके के लॉ कॉलेज जाने वाला है. हमलावर परीक्षा खत्म होने के कुछ समय पहले ही वहां पहुंच गये थे. कुछ अपराधी छात्र की बुलेट के पास खड़े थे. उन्हें पता था कि हर्ष बुलेट लेने पहुंचेगा. हत्यारे एक साथ न खड़े होकर अलग-अलग जगहों पर घात लगाये बैठे थे. बताया जा रहा है कि जैसे ही हर्ष अपनी बुलेट के पास आया, सभी हमलावर एक जगह इकह्वा हो गये. इसके बाद छात्र को बेरहमी से मारते रहे. हर्ष के बेहोश होने के बाद भी उसके सिर और शरीर के अन्य गंभीर हिस्सों में हमलावरों ने जानलेवा प्रहार किया, जिससे छात्र की जान चली गई. वैसे पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी चंदन यादव को गिरफ्तार कर लिया है जिसने लाइनर का काम किया था. लेकिन, अभी भी सभी अपराधियों को गिरफ्तार करना पटना पुलिस के लिए किसी बड़ी चुनौती से काम नहीं है. Tags: Bihar News, Patna universityFIRST PUBLISHED : May 28, 2024, 18:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed