पटना NEET छात्रा मौत मामला: फॉरेंसिक रिपोर्ट ने जांच की पोल खोली सवाल-किसे बचाना चाहती थी पटना पुलिस
पटना NEET छात्रा मौत मामला: फॉरेंसिक रिपोर्ट ने जांच की पोल खोली सवाल-किसे बचाना चाहती थी पटना पुलिस
Patna NEET aspirant death case: शंभू गर्ल्स हॉस्टल नीट छात्रा मौत मामले में पटना पुलिस ने जांच की दिशा, बयान और त्वरित निष्कर्ष निकाल लिए उसके कारण एक बड़ा सवाल आम जनता के मन में गूंज रहा है- क्या पुलिस जांच शुरू से ही संदिग्धों में से किसी को बचाने का प्रयास कर रही थी? अब जब सबूत फॉरेंसिक रिपोर्ट के रूप से सामने आए और और सच लगातार उजागर हो रहा है, तब वही सवाल सरकार, पुलिस और न्यायपालिका के सामने खड़ा है- क्या न्याय निष्पक्ष रूप से मिलेगा? और किसे बचाने की कोशिश की जा रही थी?