बिहार: युवाओं को रोजगार के लिए विशेष अवसर देगी नीतीश सरकार हर जिले में खुलेंगे मेगा स्किल सेंटर
बिहार: युवाओं को रोजगार के लिए विशेष अवसर देगी नीतीश सरकार हर जिले में खुलेंगे मेगा स्किल सेंटर
Bihar News: बिहार में युवाओं को रोजगार देने के लिए विशेष पहल की जा रही है. राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि अब राज्य के हर जिले में मेगा स्किल सेंटर का स्थापना किया जाएगा. इन स्किल सेंटर में युवाओं को रोजगार संबंधी ट्रेनिंग दी जाएगी. श्रम संसाधन विभाग ने राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है और प्रस्ताव भी बना लिया है.
पटना. कोरोना संक्रमण के बाद लोगों के छिनते रोजगार और बढ़ते पलायन को देखते हुए सरकार ने बिहार के युवाओं को रोजगार के क्षेत्र में आगे लाने के लिए विशेष पहल की है. राज्य सरकार के द्वारा युवाओं का कौशल विकास और प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वाबलंबी बनाने के लिए सरकार द्वारा सभी जिलों में मेगा स्किल सेंटर स्थापित किए जाएंगे; जहां युवाओं को 90 प्रकार के ट्रेडों का प्रशिक्षण दिया जाएगा. शॉर्ट टर्म कोर्स के तहत छात्रों को कम से कम 300 घंटे और अधिकतम 1500 घंटे प्रशिक्षण दिया जाएगा. इन सेंटर्स का संचालन निजी कंपनियों द्वारा किया जाएगा.
पहले चरण के तहत तीन जिलों में मेगा स्किल सेंटर खोले जाएंगे, जिनमें पटना, नालंदा और दरभंगा शामिल हैं. दूसरे चरण के तहत अन्य जिलों में सेंटर खोले जाएंगे. बता दें कि सरकार के द्वारा पेश किए गए वित्तीय बजट 2022-23 में भी इसका प्रावधान किया गया था. स्किल सेंटर खोलने की घोषणा से बेरोजगारों को काफी हद तक रोजगार पाने में मदद मिल सकेगी. स्किल सेंटर में विभिन्न प्रकार की तकनीकी प्रशिक्षण के जरिये युवाओं को कमाऊ के लिए दक्ष बनाया जाएगा.
श्रम संसाधन विभाग द्वारा प्रत्येक जिले में मेगा स्किल सेंटर खोलने की योजना है. इन केंद्रों पर हर साल दो हजार से ढाई हजार बच्चों को प्रशिक्षित किया जाएगा. इन सेंटर्स पर एग्रीकल्चर, एयरोस्पेस एंड एविएशन, कृषि, कपड़ा, ऑटोमोटिव, कैपिटल गुड्स, निर्माण, इलेक्ट्रॉनिक्स व हार्डवेयर, खाद्य प्रसंस्करण, ग्रीन जॉब्स, हैंडीक्रॉफ्ट्स, हेल्थकेयर, आयरन एंड स्टील, माइनिंग, पावर, रबर, टेलकम, टेक्सटाइल्स से जुड़े 90 प्रकार के रोजगार के लिए कोर्स उपलब्ध होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar Government, Bihar News, Employment, Government job, Government jobs, Nitish Government, UnemploymentFIRST PUBLISHED : July 07, 2022, 13:28 IST