NEET छात्रा मौत मामला : FSL रिपोर्ट ने बदल दी पूरी कहानी पटना पुलिस की जांच पर गंभीर सवाल पर जवाब अब भी अधूरे
NEET छात्रा मौत मामला : FSL रिपोर्ट ने बदल दी पूरी कहानी पटना पुलिस की जांच पर गंभीर सवाल पर जवाब अब भी अधूरे
Patna NEET Student Death Case : पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल से शुरू हुई यह कहानी अब सिर्फ एक छात्रा की मौत की नहीं रही. यह सवाल बन गई है. सिस्टम पर, पुलिस पर और उस संवेदना पर जो अक्सर फाइलों में दबकर मर जाती है. नीट की तैयारी कर रही जहानाबाद की छात्रा की मौत के बाद आई FSL रिपोर्ट ने जांच की दिशा ही नहीं, बल्कि पुलिस के शुरुआती दावों की नींव भी हिला दी है.