इनके आस-पास घूमती रही है बिहार की राजनीति नीतीश के हैं करीबी बनेंगे मंत्री
इनके आस-पास घूमती रही है बिहार की राजनीति नीतीश के हैं करीबी बनेंगे मंत्री
Narendra modi cabinet oath: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी सांसद के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में शमिल किए जाने की बात जैसे ही संसदीय क्षेत्र में फैली लोगों और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. लोगों को उम्मीद है इनके मंत्री बनने से क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी.
पटना. मुंगेर लोक सभा से तीसरी बार और अब तक चौथी बार सांसद बने जदयू के कद्दावर नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह जदयू कोटे से कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. इसको ले लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं ने कहा अब विकास के नए आयाम लिखे जा सकते हैं. दरअसल, मुंगेर लोक सभा बिहार ही नहीं, बल्कि देश की राजनीतिक धुरी बनी रहती है क्योंकि मुंगेर से तीसरी बार सांसद बने राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह नीतीश कुमार के खासे नजदीकी माने जाते हैं. जदयू के राजनीतिक गलियारे में बड़ा चेहरा और कद्दावर नेता भी हैं. इतना ही नहीं पूर्व में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद भी संभाल चुके हैं.
राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह का संक्षिप्त परिचय- राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह का जन्म 24 जनवरी 1955 को हुआ है. वह एक भारतीय राजनीतिज्ञ और जनता दल (यूनाइटेड) से 18वीं लोकसभा में मुंगेर का प्रतिनिधित्व करने वाले संसद सदस्य हैं. वह 31 जुलाई 2021 से 29 दिसंबर 2023 तक जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) के राष्ट्रीय पार्टी अध्यक्ष थे. वह अब तक चार बार सांसद बने हैं. इनमें से एक बार बेगूसराय से और तीन बार मुंगेर से सांसद निर्वाचित हुए हैं. साथ ही बिहार सरकार में वे जल संसाधन मंत्री भी रह चुके हैं. सूत्र बताते हैं कि अब यह पहली बार होगा कि वे भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री बनेंगे.
मुंगेर सांसद ललन सिंह के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में उनको शमिल किए जाने की बात जैसे ही मुंगेर में फैली लोगों और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला. मुंगेर जदयू के प्रवक्ता विमलेंदु राय ने बताया कि यह सूचना मुंगेर के कार्यकर्ताओं को मिला की उन्हें मंत्री पद मिलने वाला है जिसको लेकर सभी काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि वे मांग करते हैं कि ललन सिंह जी रेल मंत्रालय मिलना चाहिए, जिससे रेल में और चहुंमुखी विकास ही, जमालपुर रेल कारखाना का विकास हो जिससे बेरोजगार लोगों को रोजगार मिल सके.
मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स के नवनिर्वाचित सचिव संतोष अग्रवाल ने बताया कि सूत्रों से सूचना मिली कि भारत सरकार के कैबिनेट में उनको शामिल किया जा रहा है, जिससे अब मुंगेर का चहुमुंखी विकास होगा. वहीं, मुंगेर मंच के संजय कुमार बबलू ने बताया कि यह मुंगेर के लिय सौभाग्य की बात होगी अगर ललन सिंह को कैबिनेट में शामिल किया जा रहा है. जिस विभाग के वे मंत्री बनेगें वहां विकास की गंगा बहा देंगे.
भाजपा के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य संजीव मंडल ने बताया कि एनडीए सरकार में बिहार से मुंगेर के सांसद माननीय सांसद ललन सिंह जी का मंत्री बनने के बाद इस बार बिहार का विकास गुजरात के तर्ज पर होगा. बिहार के जितने भी सांसद कैबिनेट में शामिल होंगे वे सभी मिलकर बिहार को शीर्ष स्थान पर ले जाने का काम करेंगे और बिहारवासियों का नाम गौरवान्वित करेंगे.
Tags: Bihar News, CM Nitish Kumar, JDU news, Lalan SinghFIRST PUBLISHED : June 9, 2024, 12:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed