CM नीतीश के मुस्लिम मंत्री के विष्णुपद मंदिर में जाने पर बढ़ा बवाल BJP-JDU में छिड़ी जुबानी जंग

Bihar News: जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने मंत्री इसराइल मंसूरी का बचाव करते हुए बीजेपी पर ज़ोरदार हमला बोला है. कुशवाहा ने कहा कि इसराइल मंसूरी के विष्णुपद मंदिर में जाने पर बीजेपी की तरफ से बेवजह तूल दिया जा रहा है. कोई भी धर्म का व्यक्ति हो, किसी भी धार्मिक स्थल में जा सकता है. इसमें कोई रोक टोक नहीं होनी चाहिए

CM नीतीश के मुस्लिम मंत्री के विष्णुपद मंदिर में जाने पर बढ़ा बवाल BJP-JDU में छिड़ी जुबानी जंग
पटना. बिहार सरकार के मंत्री इसराइल मंसूरी के गया के विष्णुपद मंदिर जाने की घटना ने तूल पकड़ लिया है. बीजेपी इस मामले को लेकर लगातार हमलावर है, लेकिन अब जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) ने पलटवार करते हुए बीजेपी पर इस मुद्दे के बहाने राजनीति करने का आरोप लगाया है. जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने मंत्री इसराइल मंसूरी का बचाव करते हुए बीजेपी पर ज़ोरदार हमला बोला है. कुशवाहा ने कहा कि इसराइल मंसूरी के विष्णुपद मंदिर (Vishnupad Temple) में जाने पर बीजेपी की तरफ से बेवजह तूल दिया जा रहा है. कोई भी धर्म का व्यक्ति हो, किसी भी धार्मिक स्थल में जा सकता है. इसमें कोई रोक टोक नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर किसी धार्मिक संस्था या कोर्ट से ऐसा आदेश दिया गया है तो इस फैसले पर विचार होना चाहिए और इसे खत्म होना चाहिए. क्या बीजेपी वाले गुरुद्वारा में नहीं जाते हैं, वोट के लिए मस्जिद में नहीं जाते हैं. जब वो जाते हैं तब तो ठीक है, लेकिन जब कोई मंत्री चला गया तो वो उन्हें बुरा लगने लगा है. अगर कोई नियम है भी, तो उसे खत्म होना चाहिए. उपेन्द्र कुशवाहा के बयान के बाद बीजेपी ने उन पर निशाना साधा है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि विख्यात विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में बिहार सरकार के सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री इजराइल मंसूरी के प्रवेश से हिंदू समाज और मंदिरों से जुड़े पुजारी व पंडा समाज में घोर असंतोष है. इससे उनकी धार्मिक भावना आहत हुई है. मंदिर के प्रवेश द्वार पर बड़े अक्षरों में सूचना पट्ट में लिखा है कि गैर हिंदुओं का मंदिर में प्रवेश वर्जित है. मुख्यमंत्री को सब कुछ पता है, लेकिन इसके बाद भी सीएम नीतीश कुमार का अपने साथ मंत्री इजराइल मंसूरी को मंदिर में ले जाना हिंदुओं की भावना से खिलवाड़ करना है. यह जान-बूझ कर भावनाओं को आहत करने जैसा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं पूजा करते, लेकिन मान्यताओं को ताक पर रखकर हिंदुओं की भावना के साथ मजाक किया है. वो इस दुखद एवं आपत्तिजनक घटना के लिए हिंदू समाज से माफी मांगें और अपने मंत्री को बर्खास्त करें. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News in hindi, Bihar politics, Bjp jdu, CM Nitish Kumar, Upendra kushwahaFIRST PUBLISHED : August 23, 2022, 20:42 IST