मीसा भारती ने गजराज से लिया आशीर्वाद 20 मिनट के सफर के रोड शो में लगे 7 घंटे

Bihar Lok Sabha Chunav 2024: मीसा भारती को मनेर नगर परिषद क्षेत्र में पहुंचने के साथ ही उनका स्वागत किया गया. इस दौरान गजराज (हाथी) की मीसा भारती ने पूजा की और गजराज ने फूलों की माला पहनकर उनका स्वागत किया, जिसे मीसा भारती ने जीत का आशीर्वाद के रूप में मानने की बात कही.

मीसा भारती ने गजराज से लिया आशीर्वाद 20 मिनट के सफर के रोड शो में लगे 7 घंटे
पटना. पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार सह लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती के रोड शो के दौरान 7 घंटे रोड जाम रहा. मीसा भारती को छितनामा से मनेर पहुंचने में 7 घंटे का समय लगा. मीसा भारती के रोड शो के दौरान दानापुर मनेर रोड राजद समर्थकों से भरा रहा, जिसकी वजह से आने जाने वाले आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी. मीसा भारती ने भी माना कि छितनामा से मनेर पहुंचने में जहां आम दिनों में 15 से 20 मिनट लगते हैं, वहीं रोड शो के कारण 7 घंटे का वक्त लगा और इस दौरान रोड पूरी तरह से राजद समर्थकों से जाम रहा. हालांकि, इस बात मीसा भारी ने भी मंच से स्वीकार किया कि लोगों को परेशानी हुई. बता दें कि मीसा भारती को मनेर नगर परिषद क्षेत्र में पहुंचने के साथ ही उनका स्वागत किया गया. इस दौरान गजराज (हाथी) की मीसा भारती ने पूजा की और गजराज ने फूलों की माला पहनकर उनका स्वागत किया, जिसे मीसा भारती ने जीत का आशीर्वाद के रूप में मानने की बात कही. इस बार रोड शो से लेकर मंच तक मनेर विधायक और स्थानीय राजद नेता मीसा भारती के साथ रहे. मीसा भारती ने कहा कि मनेर का जनसैलाब तेजस्वी यादव के द्वारा 5 लाख नौकरी देने का परिणाम है. रामकृपाल यादव और भाजपा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि रामकृपाल यादव और भाजपा ने कोई काम नहीं किया. रामकृपाल यादव के 6 विधानसभा हैं, लेकिन उसमें एक भी विकास का काम उन्होंने नहीं किया. गजराज ने उन्हें इस बार जीत की माला पहनायी है और गणेश की सबसे पहले पूजा की जाती है. उसी की प्रतिमूर्ति गजराज ने हमें जीत की माला पहनायी है. मीसा भारती ने 2025 में उनकी सरकार बिहार में बनने की बात कही. उन्होंने भाजपा पर सबसे ज्यादा नौजवानों का ठगने का आरोप लगाया और यह भी कहा कि एनडीए के नेता सिर्फ चुनाव के दौरान ही बिहार में आते हैं. उन्होंने रामकृपाल यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि सांसद हमेशा मलाई खाते रहे हैं. कभी एमएलसी तो कभी एमपी रहे हैं. हमेशा मलाईदार पद पर ही रहे हैं, इसके बावजूद बीजेपी की सभा में उनके पिता लालू प्रसाद यादव की भी इज्जत करते नजर नहीं आते हैं, जबकि उन्हें राजनीतिक गुरु मानते हैं. मीसा भारती ने इस दौरान अपने फील्ड में नहीं आने का एक बहाना भी लोगों के बीच में बताया. मीसा भारती ने कहा कि 2017 में लालू यादव की तबीयत खराब हुई तब से हमें उनका सेवा करने का मौका मिला. 9 भाई बहनों में हमें यह सौभाग्य प्राप्त हुआ कि माता-पिता की सेवा कर सकें. यही वजह है कि हम क्षेत्र की जनता से इस दौरान नहीं मिल पाए. वहीं, मनेर की जनता के द्वारा भव्य स्वागत पर बोलते हुए मनेर विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि जनता ने इस बार भरपूर भरोसा दिलाया है और मीसा भारती को मनेर से जीत ही लोकसभा से जीत तय करेगी. Tags: Bihar News, Bihar politics, Loksabha Election 2024, Loksabha ElectionsFIRST PUBLISHED : May 9, 2024, 09:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed