पानी के छींटे पड़ने से भड़का विवाद कैदी ने दांतों से काटकर बंदी को किया घायल
Mahoba Latest News : महोबा जिला उप जेल में कड़ाके की ठंड के बीच नहाने के दौरान पानी के छींटे पड़ने से दो कैदी आपस में भिड़ गए. मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जब एक कैदी ने गैंगस्टर बंदी के गाल को दांतों से काटकर घायल कर दिया. घायल कैदी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.