Nurpur Assembly Seat Result: नूरपुर सीट पर थोड़ी देर में आने वाले हैं चुनावी नतीजे यहां पर देखें लेटेस्‍ट अपडेट

Nurpur Assembly Election Result 2022: नूरपुर विधानसभा चुनाव (Nurpur Vidhansabha Election) पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. यहां पर एक चरण में 12 नवंबर को कुल 68 सीटों पर मतदान क‍िया गया था. इस सीट पर तीनों प्रमुख दलों भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला नजर आ रहा है. इस बार चुनाव क‍िसके पक्ष में रहेंगे, यह सब कुछ थोड़ी देर में आने वाले नतीजों के बाद साफ होने जा रहा है.

Nurpur Assembly Seat Result: नूरपुर सीट पर थोड़ी देर में आने वाले हैं चुनावी नतीजे यहां पर देखें लेटेस्‍ट अपडेट
Nurpur Assembly Election Result 2022 Live Update: ह‍िमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की नूरपुर विधानसभा सीट चुनाव 2022 (Nurpur Vidhansabha Election) की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. नूरपुर सीट पर 12 नवंबर को वोट डाले गए थे. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते हैं. कांगड़ा जिला अंतर्गत 15 विधानसभा क्षेत्रों में से नूरपुर सीट बेहद ही खास मानी जाती है. इस बार भाजपा के सामने नूरपुर सीट पर जीत दोहराने की कड़ी चुनौती बनी हुई है. यहां से भाजपा के सीट‍िंग व‍िधायक रणवीर स‍िंह न‍िक्‍का (BJP Ranveer Singh Nikka) चुनावी मैदान में उतरे हैं. कांग्रेस के पूर्व व‍िधायक अजय महाजन (Ajay Mahajan) और आम आदमी पार्टी (AAP) की मनीषा कुमारी (AAP Manisha Kumari) चुनावी दंगल में उतरी हैं. इस सीट पर तीनों प्रत्‍याश‍ियों के बीच मुकाबला बेहद ही द‍िलचस्‍प हो रहा है. कितने सटीक होते हैं Exit Polls…? UP, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर चुनाव के अनुभव से जानिए आपके शहर से (चंबा) हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र पंजाब चंबा ऊना कुल्‍लू केलांग चंबा धर्मशाला नाहन बिलासपुर (हिमाचल) मंडी मनाली रिकांग पिओ शिमला सोलन हमीरपुर हिमाचल चुनावः कांग्रेस में CM पोस्ट पर तकरार तेज, प्रतिभा सिंह बोली- वीरभद्र परिवार को नहीं कर सकते दरकिनार हिमाचल चुनावः शिमला के वकील विनय शर्मा का ऐलान-44 सीटों से कम जीती कांग्रेस तो कटवा लूंगा मूंछें शिमला ग्रामीण सीटः वीरभद्र सिंह की विरासत संभालने में लगे विक्रमादित्य सिंह की डगर कितनी मुश्किल? Himachal Election Result LIVE Update: हिमाचल प्रदेश में वोटों की गिनती थोड़ी देर में, बिलासपुर, धर्मपुर और मंडी में ज़ोरदार मुक़ाबले की उम्मीद हिमाचलः धर्मपुर के सिद्धपुर में PWD रेस्ट हाउस में चौकीदार की सदिंग्ध मौत, अधजला शव मिला सराज विधानसभा सीटः क्या जीत की डबल हैट्रिक लगा पाएंगे सीएम जयराम ठाकुर? फतेहपुर सीटः क्या भाजपा के अपने ही यहां से राकेश पठानिया की जीत में बनेंगे रोड़ा? हिमाचल चुनावः डलहौजी सीट से आशा कुमारी को जीत की आस, कुछ ही देर में शुरू होगी काउंटिंग Himachal Assembly Elections-2022: 59 लोकेशन पर होगी मतगणना, 10 हजार कर्मचारी तैनात हिमाचल चुनावः CM के दावेदार सुखविंद्र सुक्खू बोले-कांग्रेस विधायकों की खरीद-फरोख्त नामुमकिन Himachal Election Result 2022: हिमाचल प्रदेश की ये 5 सीटें है हाई प्रोफाइल, इन पर है सबकी नजर हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र पंजाब चंबा ऊना कुल्‍लू केलांग चंबा धर्मशाला नाहन बिलासपुर (हिमाचल) मंडी मनाली रिकांग पिओ शिमला सोलन हमीरपुर कांगड़ा जिला अंतर्गत नूरपुर व‍िधानसभा सीट को साल 2017 के व‍िधानसभा चुनावों में भाजपा के राकेश पठानिया ने 34,871 वोट हास‍िल कर जीता था. कांग्रेस के अजय महाजन को मात्र 28,229 मत प्राप्‍त हुए थे. दोनों के बीच वोटों की जीत हार का अंतराल 6642 मतों का र‍िकॉर्ड क‍िया गया था. लेक‍िन भाजपा की ट‍िकट पर इस बार रणवीर स‍िंह न‍िक्‍का चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले के चुनावों की बात करें तो यहां पर कांग्रेस और भाजपा ही शासन करते आए हैं. अजय महाजन ने 2012 के चुनावों में न‍िर्दलीय प्रत्‍याशी राकेश पठान‍िया को 3,367 मतों के अंतराल से हराकर जीत दर्ज की थी. इससे पहले भी पठान‍िया 1998, 2003 और 2007 का चुनाव लड़ चुके हैं. 1998 में भाजपा के ट‍िकट पर व‍िधायक चुने गए थे और 2007 में न‍िर्दलीय व‍िधायक चुने गए. जबक‍ि 2003 को चुनाव उन्‍होंने भाजपा के ट‍िकट पर लड़ा था लेक‍िन कांग्रेस के शन‍ि महाराज से हार गए थे. शन‍ि महाराज ने कांग्रेस के ट‍िकट पर 1982, 1985 और 1993 के चुनाव जीते हैं. इस सीट पर न‍िर्दलीय प्रत्‍याश‍ियों पर भी मतदाताओं ने खूब भरोसा जताया है. नूरपुर व‍िधानसभा में कुल मतदाता 92 हजार से ज्‍यादा  कांगड़ा ज‍िले की नूरपुर विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की बात करें तो इसकी संख्‍या 92020 है. इसमें पुरूष मतदाता 46882 हैं तो मह‍िला मतदाताओं की संख्‍या 45137 है. इसके अलावा 1696 सर्विस वोटर व अन्‍य भी हैं. इससे यहां पर कुल वोटरों की संख्‍या इस बार 93717 है. ह‍िमाचल प्रदेश में कुल वोटर 5507239 हैं ज‍िनमें पुरूष मतदाता 2780192 और मह‍िला मतदाता 2727010 हैं. प्रदेश में 37 मतदाता थर्ड जेंडर वाले भी हैं. कांगड़ा लोकसभा सीट पर भाजपा के क‍िशन कपूर का कब्‍जा नूरपुर विधानसभा सीट कांगड़ा ज‍िला और लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है. इस सीट पर 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा के क‍िशन कपूर ने जीत दर्ज की थी. उनको इस चुनाव में कुल 7,25,218 वोट हास‍िल हुए थे. वहीं कांग्रेस के पवन काजल को मात्र 2,47,595 मत प्राप्‍त हुए थे. यान‍ी पवन काजल को इस सीट पर 4,77,623 मतों के बड़े अंतराल से श‍िकस्‍त म‍िली थी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly elections, Himachal pradesh, Himachal Pradesh ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 07:36 IST