80 खंभों के नीचे क्या छुपा है खुदाई में जहां की जमीन बोलती है खुद अपना इतिहास

Bihar Archaeological Remains Site : हाल में ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के कुम्हरार स्थित मौर्यकालीन अस्सी स्तम्भों युक्त विशाल कक्ष का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान ऐतिहासिक धरोहरों एवं विभिन्न दृश्यावलियों का अवलोकन करते हुए इसके संरक्षण, विकास और सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इसके साथ ही एक बार फिर यह पुरातात्विक स्थल चर्चा में आ गया जहां करीब 113 वर्ष पहले पहली बार खुदाई हुई थी.

80 खंभों के नीचे क्या छुपा है खुदाई में जहां की जमीन बोलती है खुद अपना इतिहास