इन 5 वजहों से ऋषि सुनाक हैं ब्रिटिश पीएम के सबसे मजबूत दावेदार जानें
इन 5 वजहों से ऋषि सुनाक हैं ब्रिटिश पीएम के सबसे मजबूत दावेदार जानें
Rishi Sunak next UK Prime Minister: भारतीय मूल के ऋषि सुनाक ब्रिटेन के पीएम बनने के सबसे मजबूत दावेदारों में उभर कर सामने आए हैं. 42 साल के ऋषि सुनाक में ऐसे कई गुण हैं जिनके कारण उन्हें ब्रिटेन प्रधानमंत्री के दावेदार के तौर पर सबसे ज्यादा समर्थन मिल रहा है.
नई दिल्ली. दो दिन पहले भारतीय मूल के ब्रिटिश वित्त मंत्री ऋषि सुनाक ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन में अविश्वास जताते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद ब्रिटेन के मंत्रियों के इस्तीफा देने की सूनामी आ गई. उसके 41 मंत्रियों के इस्तीफे से अंततः ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन को इस्तीफा देना पड़ा. जॉनसन के इस्तीफे के बाद ऋषि सुनाक ब्रिटेन के पीएम उम्मीदवार के रूप में सबसे मजबूत दावेदार के रूप में उभरे हैं. कई लोग उन्हें अभी से ब्रिटेन का अगला पीएम मानने लगे हैं. 42 साल के ऋषि सुनाक में कई ऐसी खूबियां हैं जिनकी वजह से उन्हें ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री बनाया जा सकता है. जानिए ऐसे 5 कारण जिनकी वजह से उन्हें ब्रिटेन का अगला पीएम बनाया जा सकता है-ऋषि सुनाक 2015 में पहली बार राजनीति में आए और यॉर्कशर के रिचमंड से सांसद चुने गए. ब्रेग्जिट का समर्थन करने के कारण वे पार्टी में उभरता सितारा बन गया. थेरेसा मे ने उन्हें जूनियर आवास मंत्री बनाया जिसमें उन्होंने बेहतरीन काम किया. पार्टी के बड़े बड़े नेता उनकी तारीफें करने लगी. पार्टी में बहुत कम समय में उनका कद बहुत बड़ा हो गया. बोरिस जॉनसन ने इन्हीं खूबी के कारण उन्हें वित्त मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी दी. ब्रिटेन के एक प्रमुख सट्टेबाज ने भी ये भविष्यवाणी की थी कि बोरिस जॉनसन जल्द ही इस्तीफा दे सकते हैं और उनकी जगह ऋषि सुनक नए प्रधानमंत्री बन सकते हैं. कोरोना काल में किए गए बेहतरीन काम के कारण ऋषि सुनाक काफी लोकप्रिय हो गए हैं. उन्होंने कामगारों और बिजनेस के लिए अरबों डॉलर को योजनाएं बनाई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Boris Johnson, UK governmentFIRST PUBLISHED : July 07, 2022, 18:36 IST