इस शहर के सामने दिल्ली की हवा फेल UP वाले पकड़ेंगे माथा 10 पॉल्यूटेड सिटी
इस शहर के सामने दिल्ली की हवा फेल UP वाले पकड़ेंगे माथा 10 पॉल्यूटेड सिटी
देश के प्रदूषित शहरों की लिस्ट आ गई है. जानकार आप भी हैरान हो जाएंगे कि आपकी दिल्ली सबसे प्रदूषित शहर नहीं है. दिल्ली की हवा में शनिवार को काफी सुधार दर्ज की गई. देश का सबसे प्रदूषित शहर दिल्ली से मात्र 82 किलोमीटर दूर स्थित है.
Poor Air Quality: ठंड आते हैं धुंध बढ़ जाती है. धुंध की वजह से प्रदूषण का भी स्तर बढ़ने लगता है. इसके वजह से हवाओं की क्वालिटी में बेतहाशा गिरावट आती है. इसी मौसम में दिल्ली की हवाएं भी दमघोंटू हो जाती हैं. अभी पिछले हफ्ते दिल्ली की एक्यूआई 400 पार कर गई थी. हालांकि, दिल्ली की हवा में काफी सुधार हुआ है. शनिवार तक दिल्ली देश के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में 6ठे नंबर पर पहुंच गई थी. लेकिन, पहले पायदान पर देश के जिस शहर की हवा बेहद खराब बनी हुई है उसका नाम काफी चौंकाने वाला है. जी… दिल्ली से मात्र 82 किलोमीटर दूर यह शहर है.
लगातार चार दिन तक दिल्ली के लोगों को दमघोंटने वाली हवा में सांस लेने के बाद राहत मिली है. शनिवार को दिल्ली की एक्यूआई सुधर कर 274 पर पहुंच गई है. वही, शनिवार को जिस शहर की हवा सबसे खराब दर्ज की गई वह उत्तर प्रदेश का हापुड़ जिला है. Aqui.in ने शनिवार को देश के सबसे प्रदूषित जिलों की लिस्ट जारी की. इसमें हापुड़ की एक्यूआई 317 दर्ज की गई. वहीं, दिल्ली इस लिस्ट में 6ठे नंबर पर रही.
एक्यूआई डॉट इन ने शनिवार को देश के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट जारी की है.
यह लिस्ट इस प्रकार है-
शहर एक्यूआई हापुड़ 317 मेरठ 316 अहमदाबाद 305 मेहसाना 293 गांधीनगर 286 नई दिल्ली 274 धोल्का 273 बुलंदशहर 268 मुजफ्फरनगर 263 सोनीपत 261
Tags: Air Pollution AQI Level, New Delhi AQI, Pollution AQI LevelFIRST PUBLISHED : October 26, 2024, 10:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed