जदयू का ऐलान- नहीं होंगे केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल लेकिन बिहार में एनडीए पर आंच नहीं

All Is Well: शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि केंद्रीय मंत्रीमंत्रिमंडल में जेडीयू शामिल नहीं होगा, इसकी घोषणा नीतीश कुमार ने पहले से कर रखी है. जब नीतीश कुमार ने ही यह निर्णय कर लिया, तब यह पार्टी का अंतिम निर्णय है. संख्या बल के आधार पर जेडीयू को केंद्रीय मंत्रिमंडल में सम्मानजनक संख्या नहीं मिली, इसलिए यह निर्णय किया गया था.

जदयू का ऐलान- नहीं होंगे केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल लेकिन बिहार में एनडीए पर आंच नहीं
हाइलाइट्सविजय चौधरी ने कहा कि बिहार में हमारा गठबंधन नहीं चलेगा, ऐसा फिलहाल नहीं दिखता है. 2024 और 2025 के चुनाव में BJP ने JDU संग मिलकर चुनाव लड़ने की घोषणा कर रखी है. विजय चौधरी ने कहा कि न जेडीयू ने इनकार किया, न अभी तक कोई दूसरा फैसला लिया है. पटना. बिहार की सियासत और खास कर जेडीयू में चल रहे उठापटक पर बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने पार्टी की स्थिति स्पष्ट की है. साथ ही उन्होंने जदयू के फिर से केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने पर भी नीतीश कुमार की इच्छा बता दी है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह को अपनी ही पार्टी द्वारा नोटिस किए जाने और बाद में इस्तीफा दे दिए जाने पर शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि अब जदयू से आरसीपी सिंह का चैप्टर क्लोज हो गया है. आरसीपी प्रकरण को अब समाप्त कर देना चाहिए. केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटने और आरसीपी सिंह के इस्तीफे के बाद फिर से केंद्रीय मंत्रिमंडल में जदयू के शामिल होने पर विजय चौधरी ने कहा कि केंद्रीय मंत्रीमंत्रिमंडल में जेडीयू शामिल नहीं होगा, इसकी घोषणा नीतीश कुमार ने पहले से कर रखी है. जब नीतीश कुमार ने ही यह निर्णय कर लिया, तब यह पार्टी का अंतिम निर्णय है. संख्या बल के आधार पर जेडीयू को केंद्रीय मंत्रिमंडल में सम्मानजनक संख्या नहीं मिली, इसलिए यह निर्णय किया गया था. एनडीए में बीजेपी से जेडीयू के संबंधों और 2024 और 25 के चुनाव साथ मिलकर लड़ने के सवाल पर विजय चौधरी ने कहा कि सबंध कहां खराब हो रहा है. बीजेपी से संबंध खराब होने की कोई बात नहीं है. विजय चौधरी ने कहा कि अभी हमलोग साथ मिलकर चल रहे हैं. हमारा गठबंधन नहीं चलेगा, ऐसा फिलहाल नहीं दिखता है. बीजेपी ने पहले से ही घोषणा कर रखी है और जदयू ने अभी तक कोई दूसरा फैसला नहीं लिया है. हाल के दिनों में राजद से नजदीकी बढ़ने पर विजय चौधरी ने कहा कि राजद से नजदीकियां बढ़ने का कोई लक्षण मुझे नहीं दिख रहा है. बिहार में ऐसी कोई स्थिति नहीं है जिसका लोग चित्रण कर रहे हैं. यह सामान्य राजनीतिक गतिविधि है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar NDA, Bihar News, Bihar politics, JDU BJP AllianceFIRST PUBLISHED : August 07, 2022, 15:56 IST