राजस्‍थान में जिस स‍िरप ने ली बच्चों की जान उससे दिल्ली में भी मचा था कोहराम

Dextromethorphan cough syrup death case: राजस्‍थान में डेक्‍स्‍ट्रोमेथार्फन कफ स‍िरप पीने से दो बच्‍चों की मौत हो गई है. केसंस फार्मा की ओर से बनाई गई इस ड्रग को दो साल पहले ही बैन कर दिया गया था. हालांक‍ि यह दवा पहले ही काफी विवादों में रह चुकी है. कोरोन काल में द‍िल्‍ली में इसी सिरप को पीने की वजह से 3 छोटे बच्‍चों की मौत हो चुकी है.

राजस्‍थान में जिस स‍िरप ने ली बच्चों की जान उससे दिल्ली में भी मचा था कोहराम