उर्दू विद्यालयों में अवकाश का मामला: उपेंद्र कुशवाहा के एक ट्वीट पर बिहार की सियासत गर्म
उर्दू विद्यालयों में अवकाश का मामला: उपेंद्र कुशवाहा के एक ट्वीट पर बिहार की सियासत गर्म
Bihar Poliics: उपेंद्र कुशवाहा ने भाजपा के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा के एक बयान का हवाला देते हुए ट्वीट कर एक कैलेंडर जारी किया है. उन्होंने लिखा है कि छुट्टी पर आपत्ति करने वाले महानुभावों, आप सभी को पता तो होना चाहिए कि शुक्रवार को सिर्फ उर्दू विद्यालयों में ही अवकाश नहीं होता है, संस्कृत महाविद्यालयों में भी प्रत्येक महीने के प्रतिपदा और अष्टमी को छुट्टी रहती है.
हाइलाइट्सअपनी बात के समर्थन में उपेंद्र कुशवाहा ने संस्कृत विश्वविद्यालय का एक कैलेंडर भी जारी किया है. कैलेंडर के मुताबिक, संस्कृत महाविद्यालयों में भी हर महीने की प्रतिपदा व अष्टमी को छुट्टी रहती है.
पटना. बिहार में इन दिनों कई सरकारी स्कूलों में रविवार की जगह शुक्रवार को हो रहे अवकाश की वजह से सियासी हलचल और बयानबाजी तेज है. इस बीच JDU संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने एक ट्वीट कर सियासत और गर्मा दिया है. उपेंद्र कुशवाहा ने भाजपा के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा के एक बयान का हवाला देते हुए ट्वीट कर एक कैलेंडर जारी किया है, जिसमें उन्होंने ये बताने की कोशिश की है कि कुछ लोग बेवजह सियासत कर गैरजरूरी विवाद बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. उपेंद्र कुशवाहा ने जो ट्वीट किया है वह इस तरह से है :
वाकई जरूरी मुद्दा है या अनावश्यक विवाद बनाने की कोशिश…! छुट्टी पर आपत्ति करने वाले महानुभावों, आप सभी को पता तो होना चाहिए कि शुक्रवार को सिर्फ उर्दू विद्यालयों में ही अवकाश नहीं होता है, संस्कृत महाविद्यालयों में भी प्रत्येक महीने के प्रतिपदा और अष्टमी को छुट्टी रहती है. नहीं मालूम है तो संस्कृत विश्वविद्यालय के इस कैलेंडर का अवलोकन कर अपना ज्ञान बढाइए, प्लीज़. वैसे, सिर्फ मुद्दा बनाने के इरादे से बयानबाजी करनी है तो और बात है. उपेंद्र कुशवाहा ने अपने ट्वीट के साथ संस्कृत महाविद्यालय का एक कैलेंडर भी जारी किया है, जिसमें इन बातों का उल्लेख किया हुआ है. दरअसल, उपेंद्र कुशवाहा ने ये ट्वीट भाजपा के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा के जवाब में किया है.
उपेंद्र कुशवाहा के ट्वीट का स्क्रीनशॉट.
बता दें कि राकेश सिन्हा ने कहा था कि सरकारी छुट्टियां धर्म को देखकर नहीं होती हैं. अगर ऐसा होता है तो यह घोर सांप्रदायिक निर्णय है. इस निर्णय को वापस लेना चाहिए. राकेश सिन्हा ने टर्की का उदाहरण देते हुए कहा था कि मुस्लिम बहुल देश टर्की में जहां 99% मुसलमान हैं, वहां शुक्रवार की छुट्टी बदलकर रविवार कर दी गई. भारत में अगर उल्टी गंगा बहाने की कोशिश होगी तो यह संभव नहीं है. अगर ऐसा होता है तो यह गलत है. सरकार को अविलंब जांच कर जिन लोगों ने निर्णय किया है उस पर कार्रवाई करनी चाहिए.
इसी बयान के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने ये ट्वीट कर कैलेंडर जारी कर बिहार का माहौल खराब करने का आरोप लगा हमला बोला है. उपेंद्र कुशवाहा ने न्यूज18 से कहा कि बिहार का माहौल खराब करने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती है और जो नियम सरकार के बने हुए हैं उन पर किसी को बेवजह राजनीति नहीं करनी चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar News, Bihar politics, Trending news, Upendra kushwahaFIRST PUBLISHED : July 28, 2022, 18:39 IST