भारत के टू नेक ट्रैप में आया बांग्लादेश तो बड़ा भू-भाग खो देगा युनूस का देश!
भारत के टू नेक ट्रैप में आया बांग्लादेश तो बड़ा भू-भाग खो देगा युनूस का देश!
Bangladesh Chicken Neck Rangpur Chattogram Corridors: भारत का सिलिगुड़ी कॉरिडोर यानी ‘चिकन नेक’ दुनिया भर में भू-रणनीतिक चर्चा का विषय रहा है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि पड़ोसी बांग्लादेश के पास ऐसे दो चिकन नेक हैं और दोनों भारत वाले से भी ज्यादा कमजोर.असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा के बयान के बाद इन दो संकरे गलियारों पर फिर से वैश्विक नजरें ठहर गई हैं. ये गलियारे सिर्फ भौगोलिक रास्ते नहीं, बल्कि बांग्लादेश की आर्थिक, प्रशासनिक और सामरिक जीवनरेखा हैं. अगर इनमें से कोई एक भी बाधित हो जाए तो देश का बड़ा हिस्सा ढाका के नियंत्रण से कट सकता है.