चिराग फ्रंट फुट पर 243 की बात कर नीतीश को सांसत में डाला उधर बीजेपी का खेल
चिराग फ्रंट फुट पर 243 की बात कर नीतीश को सांसत में डाला उधर बीजेपी का खेल
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीते 8 जून को आरा की लोजपाआर की रैली में दिये गये चिराग पासवान के बयान और अब बीजेपी नेता सम्राट चौधरी की इसको लेकर कही गई बातें, दोनों को मिलाएंगे तो इसके केंद्र में सीएम नीतीश कुमार नजर आएंगे. दरअसल, बिहार में एनडीए की राजनीति एक नये मोड़ पर खड़ी है जो काफी कुछ संकेत कर रही है. इस बीच भाजपा की कोशिश बैलेंसिंग पॉलिटिकल एक्ट यानी संतुलन की राजनीति की है. आखिर एनडीए की राजनीति में यह कैसा ट्विस्ट दिख रहा है?