EPIC विवाद में तेजस्वी ने EC को भेजा जवाबपर अब बांग्लादेश का जिक्र क्यों आया

Tejashwi Yadav Voter ID controversy: बिहार में दोहरे EPIC विवाद ने नया मोड़ ले लिया है. तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को जवाब भेजकर फर्जी वोटर आईडी के आरोपों को खारिज किया है. वहीं, राजद सांसद मनोज झा ने इस बात की जानकारी मीडिया से साझा करते हुए भारत निर्वाचन आयोग पर अहंकारी होने का आरोप लगाते हुए बांग्लादेश चुनाव आयोग से तुलना की. तेजस्वी यादव ने अपने जवाब में का दावा किया है कि उनका EPIC नंबर आयोग की सूची में शामिल है.

EPIC विवाद में तेजस्वी ने EC को भेजा जवाबपर अब बांग्लादेश का जिक्र क्यों आया