नगर निकाय चुनाव का बजा बिगुल 10 और 20 अक्तूबर को दो चरणों में होंगे चुनाव कल से नामांकन
नगर निकाय चुनाव का बजा बिगुल 10 और 20 अक्तूबर को दो चरणों में होंगे चुनाव कल से नामांकन
Bihar Municipal Elections: राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया की पहले चरण का चुनाव 10 अक्तूबर को जबकि दूसरे चरण का 20 अक्तूबर को होगा. पहले चरण की मतगणना 12 अक्तूबर को होगी. जबकि दूसरे चरण की मतगणना 22 अक्टूबर को. नगर निकाय चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता आज से ही लागू हो गई है.
हाइलाइट्सफर्स्ट फेज की काउंटिंग 12 अक्तूबर जबकि सेकेंड फेज की 20 अक्तूबर को होगी. चुनाव 2 चरणों में होंगे, पहले चरण में 37, जबकि दूसरे में 23 जिलों में चुनाव होंगे. नगर निकाय चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता आज से लागू हो गई है.
पटना. नगरपालिका चुनाव 2022 का बिगुल बज गया. राज्य निर्वाचन आयोग ने आज नगरपालिका चुनाव की घोषणा कर दी. नगर निकाय का चुनाव दो चरणों में होंगे. राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया की पहले चरण का चुनाव 10 अक्तूबर को जबकि दूसरे चरण का 20 अक्तूबर को होगा. पहले चरण की मतगणना 12 अक्तूबर को होगी. जबकि दूसरे चरण की मतगणना 22 अक्टूबर को. नगर निकाय चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता आज से ही लागू हो गई है. नगर निकाय चुनाव सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा.
नगर निकाय चुनाव में पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया 10 सितंबर से शुरू हो जाएगी जो 19 सितंबर तक चलेगी. 20 सितंबर से 21 सितंबर तक नामांकन की जांच होगी, जबकि नामांकन वापस लेने की तिथि 20 सितंबर से 24 सितंबर है. नाम वापस लेने के बाद अंतिम रूप से अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन और सिंबल का आवंटन 25 सितंबर को होगा. दूसरे चरण का नामांकन 16 सितंबर से लेकर 24 सितंबर तक चलेगा. वहीं नामांकन वापस लेने की तिथि 27 सितंबर से 29 सितंबर तक है. अंतिम रूप से अभ्यर्थियों की सूची और सिंबल का प्रकाशन 30 सितंबर को होगा. पहले और दूसरे चरण के चुनाव
पहले चरण में 37 जिलों में चुनाव होगा. पहले चरण में 68 नगर परिषद, 88 नगर पंचायत, 3346 वार्डों के चुनाव के लिए मतदान केंद्रों की संख्या 6965 और मतदान भवनों की संख्या 3645 है. दूसरे चरण का चुनाव 23 जिलों में होंगे. इनमें 17 नगर निगम, 2 नगर परिषद, 49 नगर पंचायत, 1529 वार्डों के लिए मतदान केंद्रों की संख्या 7084 और मतदान भवनों की संख्या 2230 है. जिन 224 नगरपालिका में मतदान होना है उनमें कुल मतदाता 11452759 हैं. इनमें पुरुषों की संख्या 6017882 जबकि महिलाओं की संख्या 5434455 और अन्य मतदाता की संख्या 411 है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar News, Bihar State Election Commission, Municipal electionsFIRST PUBLISHED : September 09, 2022, 18:54 IST