जीत की हैट्रिक 100% स्ट्राइक रेट चिरग का कमाल अब तेजस्वी को बताया नादान
जीत की हैट्रिक 100% स्ट्राइक रेट चिरग का कमाल अब तेजस्वी को बताया नादान
बिहार ही नहीं देश की सियासत में इन दिनों बिहार के 2 बड़े चेहरों का नाम खूब चर्चा में है. खासकर तब जब एनडीए में जदयू और एलजेपीआर की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए नीतीश कुमार और चिराग पासवान अचानक से देश की सियासत में महत्वपूर्ण होते चले गए और उन्हें इंडिया गठबंधन से भी बुलावा आने लगे. यही नहीं आरजेडी ने नीतीश कुमार को लेकर लचीला रुख दिखाना शुरू कर दिया.
पटना. लोकसभा चुनाव का परिणाम जैसे ही आया देश के साथ साथ बिहार का सियासी तापमान भी गर्माता चला गया. दरअसल बिहार ही नहीं देश की सियासत में इन दिनों बिहार के 2 बड़े चेहरों का नाम खूब चर्चा में है. खासकर तब जब एनडीए में जदयू और एलजेपीआर की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए नीतीश कुमार और चिराग पासवान अचानक से देश की सियासत में महत्वपूर्ण होते चले गए और उन्हें इंडिया गठबंधन से भी बुलावा आने लगे. यही नहीं आरजेडी ने नीतीश कुमार को लेकर लचीला रुख दिखाना शुरू कर दिया. लेकिन परिणाम आने के कुछ घंटे बाद ही जदयू ने साफ कर दिया कि जदयू एनडीए की प्रमुख सहयोगी है और आगे भी रहेगा.
इसी बीच बिहार एनडीए के सहयोगियों ने एकजुटता दिखाना शुरू कर दिया और इसी कड़ी में चिराग पासवान जिनकी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया और उनके पांचों उम्मीदवार विजयी हुए. वहीं चिराग पासवान ने भी सांसद बनने की हैट्रिक लगाई. इससे पहले 2014 और 2019 में चिराग पासवान जमुई से सांसद चुने गए थे. वहीं लोकसभा चुनाव 2024 में चिराग पासवान हाजीपुर से सांसद बने हैं. चिराग पासवान को अब बिहार का नया मौसम वैज्ञानिक बताया जा रहा है, जिन्होंने चुनाव के पहले ही परिणाम को भाप लिया था और उसी के हिसाब से अपनी राजनीतिक चाल चली जिसका उन्हें फायदा भी मिलते दिख रहा है.
वहीं चिराग ने बाहर निकलने के बाद पत्रकारों से बातचीत में बताया कि मुलाकात बेहद सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई और नीतीश कुमार ने जीत पर बधाई दी. उन्होंने यह भी कहा कि हम लोगों को एकजुट होकर आगे बढ़ना है. वहीं तेजस्वी यादव को लेकर चुटीले अंदाज में चिराग पासवान ने कहा कि तेजस्वी यादव अभी नादान हैं. उन्हें जमीनी समझ नहीं है. मेरे छोटे भाई 4 सीट जीतने पर बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं. चिराग ने कहा कि उन्होंने मुझे हाजीपुर से हारने की शुभकामनाएं दी थी. लेकिन, अब उन्हें सब समझ में आ गया होगा.
लोकसभा चुनाव 2024 में 100 परसेंट स्ट्राइक रेट मेंटेन करने वाले चिराग पासवान ने देशी के ताजा सियासी माहौल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महत्व को समझते हुए उनसे आज सुबह एक आणे मार्ग पहुंच कर सीएम से मुलाकात की और नीतीश कुमार को बधाई देने के साथ साथ उनका आशीर्वाद भी लिया. राजनीतिक जानकार अरुण पांडे कहते हैं कि चिराग पासवान अपने पिता की राह पर चल रहे हैं. राजनीतिक मौसम कैसा है वह उसी मुताबिक फैसला ले रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी के हनुमान के तौर पर पहचान बना उन्होंने पहले ही मैसेज दे दिया था कि वो बीजेपी के साथ मजबूती से खड़े हैं. प्रधानमंत्री ने भी चुनावी सभा में जिस तरह से उनकी तारीफ की थी, उससे एनडीए के अंदर चिराग का कद और बढ़ गया था.
अरुण पांडे कहते हैं चुनाव के ठीक पहले चिराग पासवान ने नीतीश कुमार से मुलाकात कर एक बड़ा मैसेज दिया कि उनकी और नीतीश कुमार के बीच में जो भी कुछ हुआ अब वो खत्म हो गया है. चुनाव परिणाम पर इसका असर भी पड़ता दिख रहा है. नीतीश कुमार ने भी चिराग पासवान के लिए चुनाव प्रचार कर जनता से ना सिर्फ वोट मांग बल्कि ये भी मैसेज गया कि दोनों के बीच अब संबंध बेहतर हो गए हैं. वहीं चिराग ने भी जदयू के उम्मीदवारों के लिए खूब पसीना बहाया.
Tags: Bihar News, Chirag Paswan, Nitish kumar, Tejashwi YadavFIRST PUBLISHED : June 5, 2024, 15:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed