Local Body Election: मेयर चुनाव के नियमों में बदलाव इलेक्‍शन से पहले ही टूटे कई के सपने

बिहार नगर निकाय चुनाव 2022: मेयर पद के लिए महिला उम्मीदवार में अब तक निवर्तमान महापौर सीता साहू अकेले चुनाव लड़ने की योजना बना रही हैं. उनके विरुद्ध उपमहापौर रजनी देवी ने भी चुनाव लड़ने का मन बनाया है. इन दोनों की चर्चा जोरशोर से चल रही है. चुनाव में आरक्षण की स्थिति स्‍पष्‍ट होने के बाद अब दूसरी महिला उम्मीदवारों के भी आगे आने की संभावना है.

Local Body Election: मेयर चुनाव के नियमों में बदलाव इलेक्‍शन से पहले ही टूटे कई के सपने
पटना. बिहार में नगर निकाय चुनाव-2022 की तैयारियां जोरशोर से शुरू कर दी गई हैं. सबकी दिलचस्‍पी पटना नगर निगम क्षेत्र के महापौर पद में है. इन सबके बीच मेयर पद के चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. पटना मेयर का पद महिलाओ के लिए आरक्षित कर दिया गया है. ऐसे में चुनाव से पहले ही तकरीबन 1 दर्जन उम्‍मीदवार रेस से बाहर हो गए हैं. पुरुषों को उम्‍मीद थी कि इस बार मेयर पद ओपन होगा, लेकिन आरक्षित होने के बाद वे लोग चुनावी रेस से ही बाहर हो गए. बता दें कि इन दिनों बिहार में नगर निकाय चुनाव की तैयारियां चल रही हैं. जानकारी के अनुसार, पटना नगर निगम क्षेत्र में महापौर बनने की पुरुषों की इच्छा एक बार फिर से पूरी नहीं होने वाली है. महापौर का चुनाव होने के पहले ही लगभग एक दर्जन से अधिक पुरुष दौड़ से बाहर हो गए हैं. पटना नगर निगम क्षेत्र में इस बार महापौर का पद महिलाओं के लिए आरक्षित कर दिया गया है. हालांकि, इसमें बदलाव यह आया है कि इस बार महापौर को सीधे जनता चुनेगी. पुरुष उम्मीदवारों को आशा थी कि आरक्षण का रोस्टर इस बार बदलेगा. इसी उम्मीद पर पुरुष प्रत्‍याशी चुनाव की तैयारी बहुत जोरशोर से कर रहे थे. राज्‍य निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि 2 बार के लिए आरक्षण रोस्टर बनाया गया है. पटना नगर निगम क्षेत्र में आरक्षण रोस्टर में बदलाव के बाद सिर्फ एक बार चुनाव हुआ है. नगर निकाय चुनाव के लिए कल का दिन अहम, निर्वाचन आयोग ले सकता है बड़ा फैसला  इनके टूटे सपने जनता दल यूनाइटेड के कमल नोपानी को उम्मीद थी कि इस बार महापौर के आरक्षण रोस्टर में बदलाव होगा और वे चुनाव लड़ सकेंगे. जदयू के बिट्टू सिंह भी सोशल मीडिया पर लोगों से लगातार समर्थन की अपील कर रहे थे. कई राजनेता महापौर बनने की रेस में आगे चल रहे थे. मौर्या लोक शॉप एसोसिएशन के राजेश कुमार उर्फ डब्लू भी बदलती व्यवस्था में महापौर बनने के लिए चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे थे. राज्‍य निर्वाचन आयोग की ओर से स्थिति स्‍पष्‍ट करने के बाद इन जैसे भावी प्रत्‍याशियों की उम्‍मीदें धरी की धरी रह गईं. मेयर पद की दौड़ में प्रमुख रूप से 2 नामों की चर्चा मेयर पद के लिए महिला उम्मीदवार में अब तक निवर्तमान महापौर सीता साहू अकेले चुनाव लड़ने की योजना बना रही हैं. उनके विरुद्ध उपमहापौर रजनी ने देवी भी चुनाव लड़ने का मन बनाया है. इन दोनों की चर्चा जोरशोर से चल रही है. चुनाव में आरक्षण की स्थिति स्‍पष्‍ट होने के बाद अब दूसरी महिला उम्मीदवारों के भी आगे आने की संभावना है. सितंबर में चुनाव प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. दूसरी तरफ उपमहापौर पद की दौड़ में अब तक कोई उम्मीदवार आगे नहीं दिख रहा है. सबकी निगाहें महापौर के आरक्षण रोस्टर पर टिकी हुई थीं. गौरतलब है कि सरकार ने यह साफ कर दिया है कि बिहार में 248 नगर निकायों में आरक्षण की पुरानी पद्धति के अनुसार ही इस बार भी चुनाव होगा. इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सभी प्रमंडलीय आयुक्त के साथ ही सभी जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी को इस बारे में पत्र जारी कर दिया गया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News, Patna News UpdateFIRST PUBLISHED : August 23, 2022, 07:29 IST