बिहार में बने बूट पहन रूस लड़ रहा जंग मेक इन इंडिया का बज रहा डंका
MAKE IN INDIA: रूस यूक्रेन की जंग से दुनिया को बहुत बड़ी सीख मिली. विदेशों से हथियारों की खरीद मुसीबत का सबस बन सकता है. भारत को इस बात का एहसास था कि भविष्य में इस तरह की दिक्कते पेश आ सकती है. लेहाजा रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की रफ्तार को बड़ी तेजी से आगे बढ़ा दिया था. देश में इतना टैलेंट है उसका पूरी उपयोग करने के लिए खास रणनीति बनाइ गई. नई तकनीक के लिए नीजि कांपनियों और एक्सपर्टों को तरजीह दी गई. इसका नतीजा है कि आज भारत रक्षा के क्षेत्र में तेजी सोे बढ़ने वाले देशों में शुमार हो गया है. अब भारतीय सेना स्वदेशी हथियारों के बूते जंग लड़ने और उसे जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार हो गई है.
