वोटर हों या राजनीतिक दल XYZ प्वाइंट याद कर लें सभी वरना चलेगा EC का डंडा
Bihar Chunav: बिहार चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने कई सख्त निर्देश जारी किए हैं. राज्य में 6 और 11 नवंबर को मतदान, 14 नवंबर को गिनती तय है. आचार संहिता लागू हो गया है. आयोग ने सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग पर सख्त रोक लगाई गई है.
