बिहार से बड़ी खबर अग्निपथ योजना के तहत दानापुर बीआरसी में अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू

Agneepath Scheme: आर्मी के एक आधिकारिक सूत्र ने बताया है कि अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की चयन की यह प्रक्रिया 20 अगस्त तक चलेगी. अब तक 247 अभ्यर्थियों का चयन किया जा चुका है. इनकी जांच करने के बाद इन्हें ट्रेनिंग देकर सेना में बतौर अग्निवीर शामिल कर लिए जाएंगे.

बिहार से बड़ी खबर अग्निपथ योजना के तहत दानापुर बीआरसी में अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू
हाइलाइट्स17 अगस्त को दानापुर के बिहार रेजिमेंट सेंटर में कुल 398 प्रतिभागियों का चयन किया गया है. 18 अगस्त की चयन प्रक्रिया में कुल 247 प्रतिभागियों का चयन हुआ. भर्ती प्रक्रिया 20 तक चलेगी. दानापुर. बिहार से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की पहली भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. फिलहाल यह शुरुआत स्पोर्ट्स कोटे और आर्मी जवानों के आश्रितों से हुई है. यह नियुक्ति प्रक्रिया बिहार के दानापुर बिहार रेजिमेंट सेंटर (बीआरसी) में शुरू हुई है. 17 अगस्त को दानापुर के बिहार रेजिमेंट सेंटर में आयोजित होने वाली खेल भर्ती रैली की एक सूची आई है, जिसमें वॉलीबॉल में 125, बास्केटबॉल में 19, हैंडबॉल में 78, कुश्ती में 94 और बॉक्सिंग में 34 प्रतिभागियों का चयन किया गया है. कल कुल 398 प्रतिभागियों का चयन किया गया है. सभी प्रतिभागियों का फिजिकल टेस्ट किया जा रहा है. उसके बाद प्रशिक्षण किया जाएगा और फिर आगे चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इसी तरह, 18 अगस्त 2022 को स्पोर्ट्स से रिक्रूटमेंट रैली के दौरान हॉकी से 105, फुटबॉल से 72, स्विमिंग से 12, शूटिंग से 39, तीरंदाजी से 19 अग्निवीर में शामिल किए गए हैं, जबकि ड्राइविंग में कोई शामिल नहीं हुआ है. कुल 247 अग्निवीर चयनित किए गए. अब इनकी चयन प्रक्रिया पूरी करने के बाद इन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी और फिर सेना में शामिल कर लिया जाएगा. सरकार की शर्तों के अनुसार यह भारतीय सेना में काम करेंगे. 17 और 18 अगस्त को हुए स्पोर्ट्स कोटे की रैली में कुल 645 अभ्यार्थियों का चयन अग्निवीर के रूप में किया गया है. यह चयन प्रक्रिया 20 अगस्त तक चलेगी, जिसमें सेना के जवानों के आश्रितों का भी चयन किया जाएगा. यह जानकारी देते हुए आर्मी के एक आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि यह प्रक्रिया 20 अगस्त तक चलेगी. इसमें 20 तारीख को जनरल ड्यूटी रैली की जाएगी, जिसमें आर्मी के जवानों के आश्रितों को शामिल किया जाएगा और उन्हें चयन करने के बाद आर्मी में ट्रेनिंग दी जाएगी और फिर अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर के रूप में शामिल किया जाएगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Agnipath scheme, Agniveer, Bihar NewsFIRST PUBLISHED : August 19, 2022, 17:27 IST