23 IIT में हैं 17 हजार से ज्यादा सीटें आपको एडमिशन मिलेगा या नहीं समझें गणित

IIT Admission JoSAA Seat Matrix: जेईई मेन परीक्षा का रिजल्ट आ चुका है. जेईई मेन 2024 परीक्षा में सफल हुए लाखों अभ्यर्थी 26 मई को जेईई एडवांस्ड परीक्षा देंगे. इसके बाद जोसा काउंसलिंग के आधार पर टॉप मेरिट वाले स्टूडेंट्स को आईआईटी में दाखिला दिया जाएगा. बीटेक में एडमिशन से पहले समझिए आईआईटी में सीटों का गणित.

23 IIT में हैं 17 हजार से ज्यादा सीटें आपको एडमिशन मिलेगा या नहीं समझें गणित
नई दिल्ली (IIT Admission JoSAA Seat Matrix). आईआईटी देश का सबसे प्रतिष्ठित संस्थान है. बीटेक कोर्स में एडमिशन लेने वालों की पहली प्राथमिकता आईआईटी ही होता है. आईआईटी में एडमिशन के लिए जेईई परीक्षा के दोनों चरणों में सफल होना अनिवार्य है (JEE Exam). आईआईटी में दाखिले से पहले जोसा काउंसलिंग व सीट मैट्रिक्स का गणित समझना जरूरी है. इससे अंदाजा लग जाएगा कि आपको इस साल आईआईटी में सीट मिलेगी या नहीं. हर साल लाखों की संख्या में युवा जेईई परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं. जेईई मेन में सफल होने वाले टॉप ढाई लाख अभ्यर्थी जेईई एडवांस परीक्षा देते हैं. इस साल जेईई एडवांस परीक्षा 26 मई को होगी (JEE Advanced 2024). जो अभ्यर्थी इसमें भी सफल हो जाएंगे, उन्हें उनकी रैंक के आधार पर आईआईटी में दाखिला मिलेगा. यह प्रक्रिया काफी कठिन है और इसमें जून तक का समय भी लगेगा. आपको बता दें कि जोसा काउंसलिंग के बाद ही आईआईटी में दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी. JoSAA 2024: जोसा क्या है? जोसा का फुल फॉर्म जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी है (JoSAA Full Form). आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी, जीएफटीआई जैसे टॉप इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन जोसा काउंसलिंग के आधार पर ही मिलता है. जोसा की वेबसाइट josaa.nic.in पर सीट आवंटन व आईआईटी काउंसलिंग के लेटेस्ट अपडेट्स चेक कर सकते हैं. अभी तक की जानकारी के मुताबिक, जोसा 2024 सीट मैट्रिक्स 10 जून को josaa.nic.in पर जारी कर दी जाएगी. JoSAA Seat Matrix 2024: जोसा सीट मैट्रिक्स क्या है? भारत में 23 आईआईटी (IIT), 32 एनआईटी (NIT), 26 आईआईआईटी (IIIT) और 35 जीएफटीआई (GFTI) हैं. इन सभी में दाखिले के लिए न सिर्फ जेईई एडवांस्ड परीक्षा पास करनी होगी, बल्कि जोसा काउंसलिंग में भी शामिल होना होगा. देशभर में स्थित विभिन्न आईआईटी में कुल सीटें 17 हजार से ज्यादा हैं. साल 2023 में विभिन्न संस्थानों में कितनी सीटें थीं, इसकी डिटेल नीचे चेक कर सकते हैं- आईआईटी (23)- 17385 सीटें एनआईटी (32)- 23954 सीटें आईआईआईटी (26)- 7746 सीटें जीएफटीआई (35)- 8067 सीटें. इस हिसाब से कुल सीटें 57 हजार 152 हैं. IIT Admission 2024: आईआईटी में एडमिशन न मिलने पर क्या करें? हर साल लाखों स्टूडेंट्स आईआईटी में एडमिशन के लिए जेईई परीक्षा देते हैं. लेकिन सभी को उसमें दाखिला मिल पाना मुमकिन नहीं है. अगर आप आईआईटी में एडमिशन से चूक जाते हैं तो भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. जेईई एडवांस्ड 2024 में अपनी रैंक के आधार पर एनआईटी, आईआईआईटी या जीएफटीआई में दाखिला ले सकते हैं. इनके अलावा निजी इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक करने का ऑप्शन भी है. आप चाहें तो अगले साल फिर से जेईई परीक्षा भी दे सकते हैं. ये भी पढ़ें: 12वीं के बाद हो रही है जॉब की टेंशन? कर लीजिए ये शॉर्ट टर्म कोर्स, मिल सकती है अच्छी नौकरी 39 लाख स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर, मई में इस तारीख के बाद आएगा CBSE रिजल्ट Tags: IIT, IIT Bombay, Iit kanpur, IIT MadrasFIRST PUBLISHED : May 3, 2024, 16:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed