US में रिश्वत कांड के बाद घिरे गौतम अडाणी आरोप से पहले ट्रंप को दी थी बधाई

भारत के दूसरे सबसे अमीर बिजनेसमैन गौतम अडाणी को अमेरिका से झटका लगा है. अमेरिका में उनके ऊपर 2 बिलियन डॉलर की धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी के आरोप लगे हैं. आज इस मामले में सरकार को घेरने के लिए विपक्ष के नेता राहुल गांधी प्रेस क्रॉन्फ्रेंस करने वाले हैं.

US में रिश्वत कांड के बाद घिरे गौतम अडाणी आरोप से पहले ट्रंप को दी थी बधाई
अमेरिका में आडाणी समूह को तगड़ा झटका लगा है. गौतम अडाणी सहित 7 लोगों पर 2 बिलियन डॉलर की धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी का आरोप लगा है. भारत में भी उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही है. वहीं, विपक्ष ने सरकार पर हमला बोल दिया है. वहीं, लोकसभा के विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. आपको बताते चलें कि जिस दिन आडाणी ग्रुप पर अमेरिका में रिश्वतखोरी मामले में आरोप लगा था, उसी दिन उन्होंने ग्रीन एनर्जी में निवेश को लेकर बधाई दी थी. अमेरिका में अभियोक्ताओं ने आरोप लगाया है कि अडाणी ग्रुप ने अरबों डॉलर का मुनाफा कमाने वाले सौर ऊर्जा अनुबंधों को सुरक्षित करने के लिए भारतीय अधिकारियों को 265 मिलियन डॉलर की रिश्वत दी. अभियोग में अडानी और उनके सहयोगियों पर 3 बिलियन डॉलर से अधिक के ऋण और बॉन्ड प्राप्त करने के लिए झूठे बयान देने का आरोप लगाया गया है, जिसमें अमेरिका के विदेशी भ्रष्ट आचरण अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए हैं. अडानी के लिए “न्यूमेरो यूनो” और “द बिग मैन” जैसे कोड नामों का इस्तेमाल किया गया. अडानी, उनके भतीजे सागर अडानी और अन्य के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए हैं. अमेरिका में जनरल लिसा एच. मिलर ने कहा, ‘इस अभियोग में भारतीय सरकारी अधिकारियों को 250 मिलियन डॉलर से अधिक की रिश्वत देने, निवेशकों और बैंकों से झूठ बोलने और न्याय में बाधा डालने की योजना का आरोप लगाया गया है.’ अमेरिकी सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन ने भी अडाणी समूह के खिलाफ आरोप पाइल कर दिए हैं, इससे समूह की कानूनी परेशानियां बढ़ गई हैं. Tags: Gautam Adani, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : November 21, 2024, 11:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed