Nahan Assembly Seat Result: नाहन सीट पर मतगणना शुरू देखें लाइव अपडेट
Nahan Assembly Seat Result: नाहन सीट पर मतगणना शुरू देखें लाइव अपडेट
Nahan Assembly Election Result 2022: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की नाहन विधानसभा सीट चुनाव 2022 (Nahan Vidhansabha Election) की काउंटिंग शुरू चुकी है. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां सबसे तेज देख सकते हैं. नाहन विधानसभा सीट (Nahan Assembly Seat) पर भाजपा का वर्चस्व वाला सीट माना जाता है. इस बार बीजेपी हैट्रिक लगाने की पूरजोर कोशिश कर रही है.
Nahan Assembly Seat Result 2022 Live Update: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की नाहन विधानसभा सीट चुनाव 2022 (Nahan Vidhansabha Election) की काउंटिंग शुरू हो गई है. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां सबसे तेज देख सकते हैं. नाहन विधानसभा सीट (Nahan Assembly Seat) पर भाजपा का वर्चस्व वाला सीट माना जाता है. इस बार बीजेपी हैट्रिक लगाने की पूरजोर कोशिश कर रही है. अगर प्रत्याशी की बात करें तो बीजेपी (BJP) ने एक बार फिर से अपने सीटिंग एमएलए डॉ. राजीव बिंदल (Dr Rajeev Bindal) को मैदान में उतारा है. पिछले चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी से हारने वाले अजय सोलंकी (Ajay Solanki) एक बार फिर से कांग्रेस (Congress) के उम्मीदवार हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) ने सुनील शर्मा (Sunil Sharma) को चुनावी समर में उतारा है.
साल 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के राजीव बिंदल ने कांग्रेस के अजय सोलंकी को 3,990 वोटों के मार्जिन से हराया था. साल 2017 के चुनावों में भाजपा के डॉ. राजीव बिंदल को 31,563 मत प्राप्त हुए थे. जबकि कांग्रेस के अजय सोलंकी को दूसरे स्थान पर रहते हुए 27,573 वोट हासिल हुए थे. वहीं, 2012 के विधानसभा चुनाव भी भाजपा के राजीव बिंदल के पक्ष में रहे थे. राजीव बिंदल ने 25,459 वोट हासिल कर कांग्रेस के कुश परमार को दूसरे स्थान पर 12,635 वोटों पर सिमेट दिया था. बिंदल और परमार के जीत-हार का अंतराल 12,824 वोटों का रहा था.
इससे पहले कांग्रेस के कुश परमार ने इस सीट से 1993, 1998 और 2003 के विधानसभा चुनाव जीते हैं. इस सीट पर 1977 और 1982 के चुनाव जेएनपी और 1990 का चुनाव जनता दल की टिकट पर श्यामा शर्मा ने भी जीते हैं. इस बार भी यहां पर मुख्य मुकाबला बीजेपी औऱ कांग्रेस के बीच ही चल रहा है. आपके शहर से (शिमला) हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र पंजाब शिमला ऊना कुल्लू केलांग चंबा धर्मशाला नाहन बिलासपुर (हिमाचल) मंडी मनाली रिकांग पिओ शिमला सोलन हमीरपुर
Jaisinghpur, Himachal Election Result LIVE: जयसिंहपुर पर शुरू हुई काउंटिंग, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट
Kasauli Assembly Seat Result: कसौली सीट की काउंटिंग शुरू, देखें लाइव अपडेट
Balh, Himachal Pradesh Result LIVE: वोटों की गिनती शुरू, शह मात के खेल में किसको मिलेगी जीत?
Sujanpur, Himachal Pradesh Result LIVE: वोटों की गिनती शुरू, यहां देखें ताजा रुझान
Seraj, Himachal Pradesh Election Result Live: CM जयराम ठाकुर ने शुरुआत में ही बनाई बढ़त, देखें पल-पल की अपडेट
Bhoranj, Himachal Pradesh Result LIVE: वोटों की गिनती शुरू, यहां देखें ताजा रुझान
Hamirpur, Himachal Pradesh Result LIVE: वोटों की गिनती शुरू, यहां देखें ताजा रुझान
Jawalamukhi, Himachal Pradesh Result LIVE: वोटों की गिनती शुरू, यहां देखें लाइव अपडेट
Sullah, Himachal Election Result LIVE: सुलह सीट पर कुछ देर में आने वाले हैं चुनावी रुझान, यहां चेक करें ताजा अपडेट
Kangra, Himachal Election Result LIVE: कांगड़ा सीट पर क्या हैं शुरुआती रुझान, यहां देखें पल-पल की अपडेट
Mandi, Himachal Pradesh Result LIVE: वोटों की गिनती शुरू, किसके सिर सजेगा ताज हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र पंजाब शिमला ऊना कुल्लू केलांग चंबा धर्मशाला नाहन बिलासपुर (हिमाचल) मंडी मनाली रिकांग पिओ शिमला सोलन हमीरपुर
नाहन विधानसभा में कुल वोटर्स की संख्या
नाहन विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की बात करें तो इसकी संख्या 84868 है. इसमें पुरूष मतदाता 43101 हैं तो महिला मतदाताओं की संख्या 41766 है. इसके अलावा 950 सर्विस वोटर व अन्य भी हैं. इससे यहां पर कुल वोटरों की संख्या इस बार 85818 है. हिमाचल प्रदेश में कुल वोटर 5507239 हैं जिनमें पुरूष मतदाता 2780192 और महिला मतदाता 2727010 हैं. प्रदेश में 37 मतदाता थर्ड जेंडर वाले भी हैं. यह विधानसभा सीट शिमला संसदीय सीट में पड़ता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assembly election 2022, Assembly elections, Himachal pradeshFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 08:44 IST