UGC नोटिफिकेशन के बीच जाति जनगणना पर भ्रम फैला रहा था विपक्ष गृह मंत्रालय ने फैक्ट बताकर बंद कर दी बोलती
जाति जनगणना पर विपक्ष भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा था. कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर लिखा, सरकार झूठ बोल रही है. जाति जनगणना नहीं हो रही है. क्योंकि इसमें जाति का कोई कॉलम ही नहीं है. कुछ लोगों फेज-1 जनगणना प्रश्नावली में OBC के लिए स्पष्ट श्रेणी न होने पर कड़ा ऐतराज जताया. अब गृहमंत्रालय ने जवाब दिया है.