पटना के इस्कॉन मंदिर से निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा जानिये पूरा रूट और कार्यक्रम

Bihar News: भगवान जगन्नाथ की इस रथ यात्रा में शामिल होने के लिए पिछले कुछ दिनों से लगातार शहर में भ्रमण करके लोगों को आमंत्रित किया गया है. देश भर से भगवान जगन्नाथ के भक्त इस्कॉन मंदिर पहुंच चुके हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि हजारों लोग इस रथ यात्रा में शामिल हो सकते हैं.

पटना के इस्कॉन मंदिर से निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा जानिये पूरा रूट और कार्यक्रम
पटना. भगवान जगन्नाथ आज अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ तीन विशाल रथ पर सवार होते हैं और अपने भक्तों को दर्शन देते हैं. भगवान का रथ इस बार पटना के इस्कॉन मंदिर से भी निकलेगा. भगवान जगन्नाथ का रथ पटना स्थित इस्कॉन मंदिर के उद्घाटन के बाद पहली बार आज वहां से निकलेगा जिसमें हजारों लोग शामिल होंगे. यह रथ दोपहर 2 बजे भ्रमण के लिए निकलेगा और विभिन्न मार्गो से होते हुए शाम 5 बजे एक बार फिर से इस्कॉन मंदिर पहुंचेगा. इस्कॉन मंदिर के प्रवक्ता नंद गोपाल दास ने बताया कि कोलकाता और उड़ीसा से आए कलाकारों ने भगवान के रथ को तैयार किया है. हालांकि; पिछले 2 सालों से कोरोना के कारण यह रथयात्रा नहीं निकाली जा रही थी, लेकिन, इस बार भव्य तैयारी की गई है. हाइड्रोलिक सिस्टम वाले रथ को 51 टन फूलों से सुसज्जित किया गया है. उस पर भगवान जगन्नाथ अपने भाई बहन के साथ विराजमान होंगे और शहर का भ्रमण करेंगे. यह रथ यात्रा 2 बजे शुरू होने के बाद तारामंडल होते हुए डाकबंगला चौराहा जाएगी. उसके बाद रथ फ्रेजर रोड होते हुए गांधी मैदान पहुंचेगा. गांधी मैदान के दक्षिणी भाग से होते हुए एग्जिबिशन रोड, डाकबंगला चौराहा होते हुए महावीर मंदिर पहुंचेगा. महावीर मंदिर दर्शन के बाद एक बार फिर से डाकबंगला होते हुए इस्कॉन मंदिर पहुंचेगा. बता दें कि इस रथ यात्रा में शामिल होने के लिए पिछले कुछ दिनों से लगातार शहर में भ्रमण करके लोगों को आमंत्रित किया गया है. देश भर से भगवान जगन्नाथ के भक्त इस्कॉन मंदिर पहुंच चुके हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि हजारों लोग इस रथ यात्रा में शामिल हो सकते हैं. भगवान रथ पर सवार होंगे और मान्यता के अनुसार आए हुए वरिष्ठ लोग भगवान के रथ के आगे तमाम लोग झाड़ू लगाएंगे और भगवान का रथ आगे बढ़ता जायेगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News, Jagannath Rath Yatra, PATNA NEWSFIRST PUBLISHED : July 01, 2022, 11:47 IST