बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले को लेकर BJP नेता ने कह बड़ी तैयारी की बात!
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले को लेकर BJP नेता ने कह बड़ी तैयारी की बात!
Attacks on Hindus in Bangladesh: बीजेपी नेता ने अपने सोशल मीडिया पलेटफॉर्म X पर लिखा, हमें तैयारी करनी होगी भारत में की 1.35 करोड़ में से जितने हिंदू बांग्लादेश से बच के आ जाएं उन्हें भारत में बसाने की, और जितने भी अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या हैं, लगभग 4 करोड़ उन्हें उनके देश में वापिस भेजने की.
पटना. बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन और लगातार हो रही हिंसा, आगजनी और पलायन को लेकर पूर्णिया और सीमांचल हाई अलर्ट पर है. वहीं, बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों पर हमले और हिंदू नागरिकों और उनके घरों पर इस्लामी कट्टरपंथियों के हमले को लेकर बिहार के लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. इसको लेकर राजनीतिक दलों की ओर से भी तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और भारत सरकार से इस मामले में दखल की अपील की जा रही है. अब बिहार के राजनीति में इसको लेकर हलचल है और भाजपा के नेता लगातार कड़े कदम उठाने की मांग कर रहे हैं. भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक ने तो यहां तक कह दिया है कि हमें बांग्लादेश के हिंदुओं को अपने देश भारत लाने और यहां के बांग्लादेशी घुसपैठियों को बांग्लादेश वापस भेजने की तैयारी करनी होगी.
अजय आलोक ने अपने सोशल मीडिया पलेटफॉर्म X पर लिखा, हमें तैयारी करनी होगी भारत में की 1.35 करोड़ में से जितने हिंदू बांग्लादेश से बच के आ जाएं उन्हें भारत में बसाने की, और जितने भी अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या हैं, लगभग 4 करोड़ उन्हें उनके देश में वापिस भेजने की. जब देश के चारों तरफ धार्मिक आधार ही जीने का शान्तिपूर्ण रास्ता बन गया है तो हम उससे अछूता नहीं रह सकते. हमारे देश के अल्पसंख्यकों को चिंतित नहीं होना है, हम हिंदू सहिष्णु हैं, लेकिन दूसरे देश के घुसपैठियों की आवाज नहीं बनें. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले को लेकर बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक का ट्वीट.
बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद हिंदुओं पर हमले को लेकर बिहार सरकार के मंत्री नीरज बबलू ने चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि यह घटना दुनिया के लिए चिंता का विषय है. प्रधानमंत्री इस पर चिंता कर रहे हैं और जरूर कुछ ना कुछ इस विषय पर काम होगा. उन्होंने बिहार में बांग्लादेशी घुसपैठ पर कहा कि बिहार और देश में बांग्लादेशी घुसपैठ होते रहता है. बांग्लादेश में जो घटना हुई है वह पूरे दुनिया के लिए चिंता का विषय है. दुनिया में अन्य धर्म के लोगों के लिए यह चिंता का विषय है जो बांग्लादेश में घटना हुई है. किस तरह से उपद्रवी प्रधानमंत्री को परेशान करते हैं देश छोड़कर प्रधानमंत्री को भागना पड़ता है.
बता दें कि इसको लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिना नाम लिए बांग्लादेश में तख्ता पलट और हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा को लेकर चेताया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो भी इतिहास की गलतियों से सबका नहीं सीखता उसके उज्जवल भविष्य पर भी ग्रहण लग जाता है. उन्होंने कहा कि संतान धर्म की रक्षा के लिए हिंदुओं को एकजुट होना होगा.
अयोध्या में एक कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा, आप दुनिया की तस्वीर वर्तमान में देख रहे होंगे. आज भारत के तमाम पड़ोसी देशों में मंदिर तोड़े जा रहे हैं. चुन-चुन करके हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है. और तब भी अगर हम इतिहास की घटनाओं से सीखने का प्रयास नहीं कर रहे हैं. सरकार की दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति क्यों वहां पर पैदा हुई है? हम याद करें जो समाज इतिहास की गलतियों से सबक नहीं सीख सकता है उसके उज्जवल भविष्य पर भी ग्रहण लगता है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, सनातन धर्म पर आने वाले संकट के लिए फिर से एकजुट होकर के कार्य किए जाने की आवश्यकता है. इसके लिए एकजुट होकर के लड़ने की आवश्यकता है. राम मंदिर का निर्माण केवल मंजिल नहीं है. एक पड़ाव है और इस पड़ाव को आगे भी निरंतरता देनी है, क्योंकि सनातन धर्म की मजबूती इन सब अभियानों को एक नई गति देता है.
वहीं, भाजपा के दूसरे प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी जब CAA कानून लेकर आये थे तो विरोधियों ने तरह-तरह का भ्रम फैलाया था. यहां तक कहा था कि इस्लामिक देशों में वहां के अल्पसंख्यक हिंदुओं पर धार्मिक आधार पर अत्याचार नहीं होता. आज बांग्लादेश में हश्र देख लीजिए. भारत सरकार बांग्लादेश में रह रहे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है, साथ-साथ वहां के अल्पसंख्यक हिन्दुओं की भी. आज यह CAA कानून वहां के अल्पसंख्यक की रक्षा करने में काफी मददगार होगा.
बता दें कि बिहार में बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर सीमावर्ती इलाकों में अलर्ट है. पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी विकास कुमार ने कहा कि वे लोग किशनगंज में बांग्लादेश बॉर्डर पर बीएसएफ और अररिया जिले में नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी के साथ भी सामंजस्य बनाए हुए हैं. इसके अलावा पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज जिले की पुलिस को भी अलर्ट पर रखा गया है. लगातार गश्ती करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की पहचान होने पर करवाई का भी निर्देश दिया गया है.
डीआईजी विकास कुमार ने कहा कि पुलिस मुख्यालय द्वारा भी निर्देश जारी किया गया है. वे लोग पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं. साथ ही उन्होंने लोगों से भी सहयोग की अपील की है. उन्होंने कहा कि बॉर्डर पर बीएसएफ और एसएसबी भी पूरी मुस्तैदी से तैनात हैं. और हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं.
Tags: Bangladesh news, Bihar News, CM Yogi Aditya NathFIRST PUBLISHED : August 7, 2024, 18:20 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed