बिहार उपचुनाव: चिराग पासवान ने किया बीजेपी का समर्थन तो नीतीश कुमार बोले- आश्चर्य नहीं पहले से थी मिलीभगत

Bihar news: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार के उपचुनाव में भाजपा कैंडिडेट का समर्थन कर दिया है. चिराग ने सोमवार को मोकामा विधानसभा क्षेत्र में रोड शो भी किया है. इस पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि इसमें आश्चर्य नहीं है. 2020 विस चुनाव में उन्होंने बीजेपी के कहने पर ही तो जेडीयू कैंडिडेट के खिलाफ उम्मीदवार दिये थे. मुख्यमंत्री ने चिराग के साथ साथ उनके पिता रामविलास पासवान की दूसरी शादी पर भी तंज कसा है.

बिहार उपचुनाव: चिराग पासवान ने किया बीजेपी का समर्थन तो नीतीश कुमार बोले- आश्चर्य नहीं पहले से थी मिलीभगत
हाइलाइट्सरामविलास पासवान की दूसरी शादी पर भी कसा तंजमोकामा और गोपालगंज जीतेगा आरजेडी उम्मीदवारः नीतीश पटना. लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने उप चुनाव में भाजपा कैंडिडेट का समर्थन कर दिया है. चिराग ने सोमवार को मोकामा विधानसभा क्षेत्र में रोड शो भी किया है. इधर चिराग के बीजेपी के समर्थन में खड़ा होने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि इसमें आश्चर्य नहीं है. 2020 विस चुनाव में उन्होंने बीजेपी के कहने पर ही तो जेडीयू कैंडिडेट के खिलाफ उम्मीदवार दिये थे. मुख्यमंत्री ने चिराग के साथ साथ उनके पिता रामविलास पासवान की दूसरी शादी पर भी तंज कसा है. साथ ही यह भी कहा कि हमने रामविलास पासवान को न सिर्फ सम्मान दिया बल्कि समर्थन भी दिया. चिराग पासवान के द्वारा भाजपा उम्मीदवार के प्रचार किए जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वे पहले से ही बीजेपी के साथ हैं. सब लोग जान रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह ठीक ही कर रहा है. जदयू के खिलाफ उम्मीदवार खड़ा करवाया गया था यह सब जानते हैं कि किसने खड़ा करवाया था. नीतीश कुमार ने आगे कहा कि रामविलास पासवान को हमने सम्मान ही नहीं दिया बल्कि शुरुआती दिन से ही हमने उनका समर्थन किया था. रामविलास की दूसरी शादी पर भी कसा तंज नीतीश ने कहा कि चिराग पासवान अभी बच्चा है. उन्होंने रामविलास पासवान की दूसरी शादी का भी जिक्र कर दिया. उन्होंने कहा कि वे दिल्ली में जाकर दूसरा विवाह किये थे. जब रहते थे तो हम जाते रहते थे. हमारा रिश्ता उनसे बहुत पुराना है. वह नहीं रहे यह दुखद है. अब यह लड़का बच्चा जो भी बोल रहा है, बोले..! हमारी पार्टी की राय हुई तो हम अलग हुए. 2017 में हमने जो गलती की थी अब हम लोग छोड़ कर वापस आ गए हैं अपनी जगह पर. मोकामा और गोपालगंज जीतेगा आरजेडी उम्मीदवारः नीतीश   बिहार में दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहा कि मोकामा और गोपालगंज दोनों सीटों पर आरजेडी उम्मीदवार की जीत होगी. चुनाव प्रचार में नहीं जाने के सवाल पर कहा कि चोट लगने के कारण में प्रचार में नहीं जा पाया. मेरी बात वहां के लोगों से लगातार हो रही है. इधर, चिराग पासवान को लेकर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव प्रचार में बहुत लोग गये हैं. एनडीए की हालत ढीली है. पड़ोसी राज्यों से चुनाव प्रचार के लिए बुलाया जा रहा है. एनडीए की हालत नाजुक है और यह लोग जीतने वाले नहीं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Bihar News, Chirag Paswan, Nitish kumar, PATNA NEWSFIRST PUBLISHED : October 31, 2022, 22:08 IST