सीएम नीतीश कुमार से भिड़े तो नप गए जनाब! अब इस सीट पर उपचुनाव की तारीखों ऐलान
सीएम नीतीश कुमार से भिड़े तो नप गए जनाब! अब इस सीट पर उपचुनाव की तारीखों ऐलान
Bihar Politics News: कहते हैं सियासत में न तो बहुत अधिक दोस्ती अच्छी और न ही बहुत अधिक दुश्मनी...तात्पर्य यह की गुंजाइश इतनी बची रहे जो मिलें तो अदावत के हालात न हों. लेकिन, शायद राजद के एमएलसी सुनील कुमार सिंह को थोड़ी जल्दी थी और उन्होंने सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से टकराव मोल ले लिया. इसका नतीजा हुआ कि सीएम के अपमान पर कार्रवाई हुई उनकी विधान परिषद की सदस्यता रद्द कर दी गई और अब उनकी खाली हुई सीट पर उपचुनाव की घोषणा कर दी गई है.
हाइलाइट्स आरजेडी एमएलसी सुनील कुमार सिंह की बर्खास्तगी से खाली हुई थी सीट. खाली हुई सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीख की घोषणा कर दी गई.
पटना. आरजेडी एमएलसी की बर्खास्तगी के बाद खाली हुई सीट पर चुनाव की तिथि की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है. चुनाव आयोग ने इसको लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. अधिसूचना के अनुसार, उपचुनाव के मतदान लिए आगामी 23 जनवरी 2025 की तारीख तय की गई है. वहीं, अधिसूचना 6 जनवरी 2025 को जारी होगी, जबकि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 13 जनवरी 2025 होगी. नॉमिनेशन की स्क्रूटनी 14 जनवरी 2025 को होगी और नाम वापसी की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2025 होगी. नोटिफिकेशन के अनुसार, उपचुनाव के लिए मतदान का समय सुबह 9:00 से 4:00 बजे शाम तक निर्धारित किया गया हैं. इसके बाद मतगणना आगामी 23 जनवरी 2025 को मतदान के बाद शुरू होगी.
बता दें कि राजद के एमएलसी सुनील सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कई बार टिप्पणी की थी. सोशल मीडिया से लेकर कई प्लेटफार्म पर उन्होंने विवादित बयान भी दिए थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मिमिक्री भी की थी, बजट सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद विवाद के समय नीतीश कुमार के साथ दुर्व्यवहार से यह मामला जुड़ गया. सीएम नीतीश कुमार के अपमान के इस मुद्दे ने राजनीतिक विवाद का बड़ा रूप ले लिया था.
बाद में इस मुद्दे को लेकर विधान परिषद के सभापति ने कार्रवाई की और इस मामले की जांच के लिए एक समिति गठित कर दी. जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट में आरोप सही पाए और उपसभापति रामवचन राय ने सुनील कुमार सिंह की सदस्यता रद्द करने का प्रस्ताव रख दिया. आचार समिति की अनुशंसा पर उनकी सदस्यता समाप्त भी कर दी गई. अब इस खाली हुई सीट पर उपचुनाव की तारीख की घोषणा की जा चुकी है.
Tags: Bihar Legislative Council, Bihar politics, CM Nitish KumarFIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 17:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed