30 साल की भाभी को देवर ने मार डाला मगर क्यों पुलिस को भी हैरान कर रहा मामला
Devar Kills Bhabhi : कटिहार के छिटाबाड़ी में देवर ओमप्रकाश ने अपनी भाभी पर तेज धारदार हथियार से हमला बोल दिया. गला रेतते हुए पांच वार किए जिससे लहूलुहान चांदनी ने आखिरी सांसें लीं. शोर मचाने पर ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ लिया लेकिन, सवाल उठ रहा है कि देवर ने भाभी के साथ ऐसा क्रूर कदम क्यों उठाया ?
