Assam Detention Centre: अब तक 779 कैदी हुए रिहा 195 संदिग्ध अभी भी कैद में- सीएम हिमंत विश्व शर्मा

असम सरकार ने विधानसभा को सूचित किया कि कुल 195 संदिग्ध नागरिक अब भी छह निरुद्ध केंद्रों में बंद हैं. इन केंद्रों का नाम बदलकर अब पारगमन शिविर (ट्रांजिट कैंप) कर दिया गया है. मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने विधानसभा के मौजूदा सत्र में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि 195 लोगों को अभी भी राज्य के पारगमन शिविरों में रखा गया है.

Assam Detention Centre: अब तक 779 कैदी हुए रिहा 195 संदिग्ध अभी भी कैद में- सीएम हिमंत विश्व शर्मा
हाइलाइट्सअसम में निरुद्ध केंद्रों का नया नाम पारगमन शिविर होगा. पारगमन शिविर में वर्तमान में 195 संदिग्ध बंद हैं.जबकि 779 लोगों को जमानत पर रिहा किया गया है. गुवाहाटी. असम सरकार ने विधानसभा को सूचित किया कि कुल 195 संदिग्ध नागरिक अब भी छह निरुद्ध केंद्रों (Detention Centre) में बंद हैं. इन केंद्रों का नाम बदलकर अब पारगमन शिविर (ट्रांजिट कैंप) कर दिया गया है. मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने विधानसभा के मौजूदा सत्र में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि 195 लोगों को अभी भी राज्य के पारगमन शिविरों में रखा गया है. उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार अब तक 779 लोगों को जमानत पर रिहा किया जा चुका है. गृह विभाग का भी जिम्मा संभाल रहे हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि रिहा किए गए लोगों में से 778 लोग हर हफ्ते स्थानीय थानों में जाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं, जबकि एक व्यक्ति फरार है. असम में अभी ऐसे छह शिविर हैं जो गोवालपारा, कोकराझार, जोरहाट, सिलचर, डिब्रूगढ़ और तेजपुर जिलों में मौजूद जेलों में बनाए गए हैं. असम में संदिग्ध और घोषित विदेशी नागरिकों को रखने के लिए सरकार गोवालपारा जिले के मटिया में पहला ‘समर्पित’ केंद्र बना रही है. इसमें 400 महिलाओं सहित 3,000 कैदियों को रखने की क्षमता होगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Assam news, Himanta biswa sarmaFIRST PUBLISHED : September 13, 2022, 18:38 IST