सोनीपत ट्रिपल मर्डरः आंगन में सो रहा था अमरदीप मधु से की थी इंटरकास्ट मैरिज

Sonipat Triple Murder Case: सोनीपत के गांव बिंधरोली में अमरदीप नाम का युवक सोनीपत नगर निगम में कौशल रोजगार कार्यालय के तहत परिवार पहचान पत्र विभाग में तैनात था. उसने मधु नाम की महिला से इंटरकास्ट शादी की थी.

सोनीपत ट्रिपल मर्डरः आंगन में सो रहा था अमरदीप मधु से की थी इंटरकास्ट मैरिज
सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत के गांव बिंधरोली में आधी रात को सनसनीखेज मामला सामने आया. यहा पर बड़े भाई ने पने छोटे भाई, उसकी पत्नी और उसके तीन माह के बच्चे को तेजधार हथियार से बेरहमी से काटकर मौत के घाट उतार दिया. वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत कुंडली थाना पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की गंभीरता से जांच में जुट गए. पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवाया है और कातिल की तलाश में क्राइम ब्रांच की टीमें छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार, सोनीपत के गांव बिंधरोली में अमरदीप नाम का युवक सोनीपत नगर निगम में कौशल रोजगार कार्यालय के तहत परिवार पहचान पत्र विभाग में तैनात था. उसने मधु नाम की महिला से इंटरकास्ट शादी की थी. मधु ने तीन माह पहले ही एक बेटे को जन्म दिया था, लेकिन किसी बात को लेकर अमरदीप का भाई मंदीप इनसे ईर्ष्या पाले हुए था. देर रात जब अमरदीप घर के आंगन में सो रहा था तब पहले तो मंदीप ने अमरदीप पर तेजधार हथियार से हमला करते हुए उसे मौत के घाट उतारा और बाद में मधु और तीन माह के मासूम शिवम की भी हत्या कर दी. जैसे ही सुबह परिवार ने तीनों के शव खून से लथपथ देखे तो उनके होश उड़ गए और गांव में सनसनी का माहौल बन गया. Positive Story: पति की मौत के बाद थामा स्टेयरिंग, खतरनाक सड़कों पर चलाती है ट्रक, ये महिला है ‘हेवी ड्राइवर’ क्यों की तीनों की हत्या आखिरकार क्यों मंदीप ने इस तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया. यह बड़ा सवाल है और इसका जवाब पुलिस तलाश रही है, एसीपी मुकेश जाखड़ ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि गांव बिंधरोली में मंदीप नाम के युवक ने आपने भाई अमरदीप, उसकी पत्नी मधु और उसके बेटे शिवम की तेजधार हथियार से हत्या कर दी है. मंदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और हत्याकांड के पीछे के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाए हैं. Tags: Haryana News Today, Haryana police, Sonipat crime news, Sonipat news today, Sonipat policeFIRST PUBLISHED : May 23, 2024, 11:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed