आज सड़कें खामोश हेलीकॉप्‍टर से भाग रहे नेता Gen Z बोला- हमें नया लीडर चाहिए

नेपाल ग्राउंड रिपोर्ट LIVE: सोशल साइट्स को बैन करने के बाद Gen Z यानी युवा सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करने लगे. युवाओं की नाराजगी इस कदर प्रचंड रूप धारण कर लिया कि प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को अपनी कुर्सी छोड़नी पड़ी. अब नेपाल में सेना ने कमान संभाल ली है.

आज सड़कें खामोश हेलीकॉप्‍टर से भाग रहे नेता Gen Z बोला- हमें नया लीडर चाहिए