क्या दिल्ली में आ गई बाढ़ सरकार के इंजीनियर ने बताया असली हाल

यमुना का जलस्‍तर बढ़ने के बाद द‍िल्‍ली के कई इलाकों में पानी भर चुका है. कई सड़कें जलमग्‍न हैं. इन जगहों पर रहने वाले लोगों को अन्‍य स्‍थानों पर लगे अस्‍थाई तंबुओं में भेजा जा रहा है, हालांक‍ि यमुना का जलस्‍तर अभी भी अपने हाई लेवल से कम है. ऐसे में क्‍या यह बाढ़ या है या द‍िल्‍ली में अक्‍सर होने वाली वॉटर लॉगिंग है, एक्‍सपर्ट से जानते हैं..

क्या दिल्ली में आ गई बाढ़ सरकार के इंजीनियर ने बताया असली हाल