विवेक अग्निहोत्री ने क्या सच-मुच खरीदा है 179 करोड़ का बंगला डायरेक्टर बोले- बेरोजगार बॉलीवुडियों का आभारी हूं
विवेक अग्निहोत्री ने क्या सच-मुच खरीदा है 179 करोड़ का बंगला डायरेक्टर बोले- बेरोजगार बॉलीवुडियों का आभारी हूं
विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने उन रिपोर्ट्स पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें दावा किया गया है कि फिल्म निर्देशक ने हाल ही में एक नया फैंसी अपार्टमेंट खरीदा है, जिसकी कीमत 17.9 करोड़ रुपये है. फिल्म निर्देशक ने एक ट्वीट किया है और इन खबरों पर मजेदार रिएक्शन दिया है.
मुंबईः बॉलीवुड डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने अपनी आखिरी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) की शानदार सफलता ने निर्देशक के सितारे बुलंदियों पर पहुंचा दिए हैं. उनकी फिल्म को दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स से खूब तारीफें मिलीं. इस बीच, चर्चा है कि विवेक अग्निहोत्री ने मुंबई में 17.90 करोड़ रुपये का एक शानदार अपार्टमेंट खरीदा है. तो क्या ये खबर सच है? खबर पर अब खुद विवेक अग्निहोत्री ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने इन खबरों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
विवेक अग्निहोत्री ने अपने कथित फैंसी अपार्टमेंट की तस्वीरों वाली एक रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट ऑनलाइन साझा किया है, विवेक ने अपने ट्वीट में लिखा, “मैं वास्तव में सभी कांग्रेसियों, आपियाज (AAPiyas) और बेरोजगार बॉलीवुडियों का आभारी हूं, जिन्होंने मेरे लिए हर रोज नए अपार्टमेंट बनाए और इसे लक्जरी फर्नीचर से सुसज्जित किया. मुझे 10 जनपथ से आया सोफा बहुत पसंद आया.”
विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर पर नया फ्लैट खरीदने की खबरों पर प्रतिक्रिया दी है. (फोटो साभारः ट्विटरः @vivekagnihotri)
दरअसल, कुछ महीने पहले ही Economic Times की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि विवेक अग्निहोत्री और उनकी पत्नी और अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने वर्सोवा के पार्थेनन टावर्स की 30वीं मंजिल पर एक शानदार अपार्टमेंट खरीदा है. रिपोर्ट में बताया गया कि यह अपार्टमेंट 3,258 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ है, जिसके साथ तीन पार्किंग स्लॉट भी हैं. एक्स्टसी रियल्टी द्वारा बनाए गए इस अपार्टमेंट को कपल ने 17.9 करोड़ में खरीदा है.
अपने ट्वीट से विवेक अग्निहोत्री ने साबित कर दिया है कि नए अपार्टमेंट वाली रिपोर्ट्स गलत हैं. यानी इनमें कोई सच्चाई नहीं है. दूसरी तरफ, विवेक तब से सुर्खियों में हैं जब हाल ही में IFFI में इजरायली फिल्म निर्माता नदव लापिड ने उनकी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर टिप्पणी दी, जिससे विवाद खड़ा हो गया. साल की शुरुआत में रिलीज हुई द कश्मीर फाइल्स को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Bollywood, Bollywood news, Vivek AgnihotriFIRST PUBLISHED : December 04, 2022, 11:45 IST