अरुणाचल : माउंट एवरेस्ट फतह करने वाले पर्वतारोही तापी म्रा लापता एसोसिएशन ने सीएम से लगाई गुहार
अरुणाचल : माउंट एवरेस्ट फतह करने वाले पर्वतारोही तापी म्रा लापता एसोसिएशन ने सीएम से लगाई गुहार
Tapi Mra, Arunachal Pradesh, Mount Everest climber: अरुणाचल प्रदेश के पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष, विजॉय सोनम और माउंटेनियरिंग एसोसिएशन ऑफ अरुणाचल प्रदेश के अध्यक्ष, सिका गपक ने पुष्टि की कि तापी लापता हो गए हैं और उनकी तलाश जारी है. तापी म्रा माउंटेनियरिंग एसोसिएशन के महासचिव भी हैं.
ईटानगर: माउंट एवरेस्ट फतह (Mount Everest climber) करने वाले अरुणाचल प्रदेश के पहले व्यक्ति तापी म्रा पिछले सात दिनों से लापता (Tapi Mra Goes Missing) बताए जा रहे हैं. दरअसल तापी, प्रदेश की ऊंची चोटियों में से एक माउंट क्यारीसाटम पर चढ़ाई के आधिकारिक मिशन पर थे. तापी म्रा के लापता होने के बाद पर्वतारोहण और पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन ने सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्री पेमा खांडू से 37 वर्षीय पर्वतारोही की तलाश करने में मदद की गुहार लगाई.
अरुणाचल प्रदेश के पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष, विजॉय सोनम और माउंटेनियरिंग एसोसिएशन ऑफ अरुणाचल प्रदेश के अध्यक्ष, सिका गपक ने पुष्टि की कि तापी लापता हो गए हैं और उनकी तलाश जारी है. तापी म्रा माउंटेनियरिंग एसोसिएशन के महासचिव भी हैं. उन्होंने 21 मई 2009 को दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की थी. गपक ने कहा, ”क्यारीसाटम की चढ़ाई करने का तापी म्रा का यह चौथा प्रयास था.”
पर्वतारोही तापी म्रा की तलाश में पूर्वी कामेंग जिला मुख्यालय सेप्पा पहुंचे सोनम ने ”पीटीआई-भाषा” को बताया कि पुरोइक जनजाति का एक व्यक्ति क्यारीसाटम पर्वत पर चढ़ने के लिए तापी के साथ गया था, जबकि पांच अन्य कुली आधार शिविर में इंतजार कर रहे हैं. रविवार को सेप्पा लौटे दो कुलियों ने तापी के लापता होने की खबर दी थी.
सोनम ने मुख्यमंत्री पेमा खांडू से पर्वतारोही की तलाश और बचाव के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक टीम भेजने का अनुरोध किया. उन्होंने जिले के पहाड़ी इलाकों में पुरोइक गांवों के निवासियों से भी तापी की तलाश करने में मदद करने का आग्रह किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Arunachal pradesh, Mount EverestFIRST PUBLISHED : August 29, 2022, 15:45 IST