अरुणाचल प्रदेश: खुद को RBI अधिकारी बताकर दो बदमाशों ने महिला से ठगे 20 लाख दोनों गिरफ्तार

Arunachal Pradesh News: ईटानगर के एसपी जिमी चिराम ने बताया कि, यह गिरोह असम से संचालित है जहां इसे लोकल सपोर्ट मिलता था. पीड़ित महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने एक स्पेशल टीम का गठन करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

अरुणाचल प्रदेश: खुद को RBI अधिकारी बताकर दो बदमाशों ने महिला से ठगे 20 लाख दोनों गिरफ्तार
ईटानगर: भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारी होने का दावा करके दो लोगों ने अरूणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में एक महिला के साथ 20 लाख रुपए की ठगी कर ली. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने एक स्पेशल टीम का गठन करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. ईटानगर के एसपी जिमी चिराम ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने ने बताया कि, यह गिरोह असम से संचालित है जहां इसे लोकल सपोर्ट मिलता था. इससे पहले भी देश के अलग-अलग हिस्सों में इनकम टैक्स, आरबीआई और अन्य सरकारी संस्थान व मंत्रालय के अधिकारी होने के नाम पर अपराधियों ने धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दिया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Arunachal pradesh, RBIFIRST PUBLISHED : August 26, 2022, 08:03 IST