Weather Update: अगले कुछ दिन दिल्ली में लगातार बारिश का अनुमान पूर्वोत्तर में भी जमकर बरसेंगे बादल

Weather Update: अगस्त में फिलहाल दिल्ली में कुछ खास बारिश नहीं हुई है. IMD के मुताबिक दिल्ली में बारिश काफी तेज हो सकती है और कुछ दिनों तक लगातार जारी भी रह सकती है.

Weather Update: अगले कुछ दिन दिल्ली में लगातार बारिश का अनुमान पूर्वोत्तर में भी जमकर बरसेंगे बादल
हाइलाइट्सIMD ने पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश की भविष्यवाणी की27-28 अगस्त को पूर्वी UP और बिहार में बारिश की संभावनादिल्ली में अगले कुछ दिनों में अच्छी बारिश की उम्मीद नई दिल्ली. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के दौरान देश के कई हिस्सों में खासकर पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. इस बीच, अगले पांच दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में और 27 और 28 अगस्त को पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में भारी बारिश होने की संभावना है. IMD के अनुसार अगले कुछ दिनों के दौरान भारत के पश्चिमी और मध्य भागों में भी भारी बारिश की संभावना है. वहीं 26 से 28 अगस्त के बीच विदर्भ, पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अलग-अलग जगहों पर गरज के साथ व्यापक रूप से हल्की एवं मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक 26 अगस्त को छत्तीसगढ़, रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल, माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश की संभावना है. नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 29 अगस्त तक अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं शनिवार को अरुणाचल प्रदेश और असम और मेघालय में भी बारिश होने की संभावना है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो मौसम विभाग ने कहा है कि अगले कुछ दिनों में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी. इस महीने अगस्त में फिलहाल दिल्ली में कुछ खास बारिश नहीं हुई है. IMD के मुताबिक दिल्ली में बारिश काफी तेज हो सकती है और कुछ दिनों तक लगातार जारी भी रह सकती है. IMD के अनुसार पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 29 अगस्त तक बारिश होने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 28-29 अगस्त को गरज के साथ भारी बारिश या बिजली गिरने की आशंका है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Delhi, IMD forecast, India Meteorological Department, Weather updatesFIRST PUBLISHED : August 26, 2022, 07:56 IST