सेना प्रमुख बोले- लद्दाख गतिरोध से मिला अहम सबक हर वक्त चाक चौबंद रखें सुरक्षा तैयारियां
सेना प्रमुख बोले- लद्दाख गतिरोध से मिला अहम सबक हर वक्त चाक चौबंद रखें सुरक्षा तैयारियां
सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा कि पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ सीमा गतिरोध से एक बड़ा सबक मिला है कि हर वक्त अपनी सुरक्षा तैयारियों को चाक चौबंद रखना चाहिए.
हाइलाइट्सपैंगोंग झील क्षेत्रों में हिंसक झड़प के बाद 5 मई, 2020 को पूर्वी लद्दाख सीमा गतिरोध शुरू हो गया था.सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा कि हर वक्त अपनी सुरक्षा तैयारियों को चाक चौबंद रखना चाहिए.इसमें उच्च स्तर की परिचालन तैयारियां और बुनियादी ढांचे में सुधार करना शामिल है.
नई दिल्ली. सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा कि पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ सीमा गतिरोध से एक बड़ा सबक मिला है कि हर वक्त अपनी सुरक्षा तैयारियों को चाक चौबंद रखना चाहिए. जिसमें उच्च स्तर की परिचालन तैयारियां और बुनियादी ढांचे में सुधार करना शामिल है. उन्होंने ‘इंडिया डिफेंस कॉन्क्लेव’ में हुई परिचर्चा के दौरान एक सवाल के जवाब में यह बात कही.
मेजबान द्वारा यह पूछे जाने पर कि पूर्वी लद्दाख में गोगरा-हॉटस्प्रिंग में ‘पेट्रोलिंग पॉइंट 15’ से भारतीय और चीनी सैनिकों के हाल में पीछे हटने के बाद अगला कदम क्या है? इस पर जनरल पांडे ने कहा कि ‘हमने गतिरोध वाले बिंदुओं से सैनिकों के पीछे हटने के संदर्भ में प्रगति की है. हमारे पास अभी भी गतिरोध वाले दो बिंदु हैं, जहां हमें प्रगति करने की जरूरत है. मुझे यकीन है कि हम इन गतिरोध वाले बिंदुओं को लेकर समाधान निकाल लेंगे.’
जम्मू कश्मीर की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर सेना प्रमुख ने कहा कि ‘जम्मू कश्मीर में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.’ साथ ही धारा 370 को निरस्त करने और जिस तरह के ‘संपूर्ण राष्ट्र के दृष्टिकोण’ को अपनाया गया है, उसके परिणामस्वरूप कई सकारात्मक बातें सामने आईं हैं. इसके अलावा हिंसा के स्तर में काफी कमी आई है. घाटी के भीतरी इलाकों में विरोध या पथराव की घटनाएं कम हुई हैं. उन्होंने कहा कि एलओसी पर घुसपैठ में कमी आई है.
अब आतंकियों के हाथ नहीं लगेगी सेना की नई यूनिफार्म, मिसयूज रोकने के लिए बना नया सिस्टम, पढ़ें रिपोर्ट
गौरतलब है कि पैंगोंग झील क्षेत्रों में हिंसक झड़प के बाद 5 मई, 2020 को पूर्वी लद्दाख सीमा गतिरोध शुरू हो गया था. भारतीय और चीनी सेनाओं ने 12 सितंबर को पूर्वी लद्दाख में गोगरा-हॉटस्प्रिंग्स क्षेत्र में पेट्रोलिंग प्वाइंट 15 से अपने सैनिकों को पीछे हटाया था और पांच दिनों तक चली इस कार्रवाई में वहां अस्थाई बुनियादी ढांचे को नष्ट कर दिया था. लेकिन अभी भी डेमचोक और देपसांग इलाकों में गतिरोध को सुलझाने पर कोई प्रगति नहीं हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Army Chief, China, India china ladakhFIRST PUBLISHED : September 21, 2022, 06:42 IST