दरभंगा का हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बना तबेला मरीजों की जगह मवेशी आते हैं नज़र 

दरभंगा के बहादुरपुर में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनकर तैयार तो हो गया, लेकिन यहां के लोगों को इसकी सुविधा नहीं मिल पा रही है. इसका कारण है कि यहां प्रतिनियुक्त किए गए कर्मियों का आना-जाना नहीं है. इस सेंटर के माध्यम से क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य संबंधित जानकारी और डाटा सरकार को इकट्ठा करना था, लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं हो रहा है

दरभंगा का हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बना तबेला मरीजों की जगह मवेशी आते हैं नज़र 
अभिनव कुमार दरभंगा. बिहार के दरभंगा जिले में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पशुओं का तबेला बन गया है. आपको यह पढ़कर अटपटा लग रहा होगा, लेकिन यह सच है. यहां के बहादुरपुर स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर लंबे समय से बंद पड़ा है. इसके कारण आस-पास के लोगों ने यहां अपने माल और मवेशियों का आशियाना बना दिया है. इस सेंटर के अंदर चारों तरफ गंदगी फैली हुई है जिससे अब यह मरीजों के बदले मवेशियों के लिए उपयोग में आ रहा है. अपने वास्तविक रूप में आने को तरस रहा यह सेंटर दरभंगा के बहादुरपुर में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनकर तैयार तो हो गया, लेकिन यहां के लोगों को इसकी सुविधा नहीं मिल पा रही है. इसका कारण है कि यहां प्रतिनियुक्त किए गए कर्मियों का आना-जाना नहीं है. इस सेंटर के माध्यम से क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य संबंधित जानकारी और डाटा सरकार को इकट्ठा करना था, लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं हो रहा है. सेंटर बंद होने के कारण लोगों को होती है परेशानी स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर यह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर चालू रहता तो स्वास्थ्य की दृष्टि से आसपास के लोगों को काफी फायदा होता. किसी गर्भवती महिला को प्रसव भी करवानी हो तो इमरजेंसी में उसे आनन-फानन में या तो बहादुरपुर स्वास्थ्य केंद्र या फिर दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल यानी डीएमसीएच ले जाना पड़ता है. इससे लोगों को असुविधा होती है, साथ ही काफी खर्च हो जाता है. ऑटो वाले दोगुना भाड़ा वसूलते हैं. प्रभारी ने कहा जल्द होगा चालू हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर इस संबंध में न्यूज़ 18 लोकल से बात करते हुए बहादुरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी पदाधिकारी तारिक मंजर ने बताया कि बहुत जल्द हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को चालू कर दिया जाएगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar health department, Bihar News in hindi, Darbhanga news, DMCH HospitalFIRST PUBLISHED : September 14, 2022, 13:41 IST