केरल में व‍ित्‍तीय संकट के बीच यूरोप टूर पर जाएंगे CM पिनाराई विजयन ये मंत्री भी करेंगे कई देशों का दौरा व‍िपक्ष ने बोला हमला

Kerala state Financial Crisis: सीएम पिनाराई विजयन के साथ शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी, उद्योग मंत्री पी राजीव और वित्त मंत्री केएन बालगोपाल भी साथ जा रहे हैं. राज्य के वित्त मंत्री केएन बालगोपाल ने यात्रा को उचित ठहराते हुए कहा कि इससे राज्य को बहुत फायदा होगा. उन्होंने यह भी कहा क‍ि राज्य के वित्तीय हालातों को देखते हुए यात्रा को स्थगित नहीं किया जा सकता है.

केरल में व‍ित्‍तीय संकट के बीच यूरोप टूर पर जाएंगे CM पिनाराई विजयन ये मंत्री भी करेंगे कई देशों का दौरा व‍िपक्ष ने बोला हमला
हाइलाइट्ससीएम पिनाराई विजयन के अलावा तीन कैब‍िनेट मंत्री भी करेंगे फ्रांस, ब्र‍िटेन का दौराशिक्षा और सांस्कृतिक क्षेत्रों में सहयोग का पता लगाने को फिनलैंड, नॉर्वे का टूरपर्यटन मंत्री मोहम्मद रियास बोले-स्थिति उतनी खराब नहीं, जितनी एक वर्ग पेश कर रहा तिरुवनंतपुरम. इन द‍िनों केरल सरकार (Kerala Government) की व‍ित्‍तीय हालत बेहद खराब है. व‍ित्‍तीय संकट (Financial Crisis) से जूझने के बाद मुख्‍यमंत्री पिनाराई विजयन (Pinarayi Vijayan) अपनी कैब‍िनेट के तीन सदस्‍यों के साथ यूरोप टूर पर जा रहे हैं. इसको लेकर वह कांग्रेस और भाजपा दोनों के न‍िशाने पर आ गए हैं. दोनों ने उनके यूरोप दौरे पर गंभीर सवाल खड़े क‍िए हैं. यह यात्रा राज्‍य में निवेश आकर्षित करने और शिक्षा के क्षेत्र में एक स्‍टडी करने के मकसद से की जा रही है. लड़का-लड़की की स्कूल यूनिफॉर्म पर केरल सरकार का बड़ा फैसला, हर कोई कर रहा जमकर तारीफ सीएम पिनाराई विजयन के साथ शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी, उद्योग मंत्री पी राजीव और वित्त मंत्री केएन बालगोपाल भी जा रहे हैं. राज्य के वित्त मंत्री केएन बालगोपाल ने यात्रा को उचित ठहराते हुए कहा कि इससे राज्य को बहुत फायदा होगा. उन्होंने यह भी कहा क‍ि राज्य के वित्तीय हालातों को देखते हुए यात्रा को स्थगित नहीं किया जा सकता है. बताते चलें क‍ि मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी और अधिकारियों का एक समूह अगले माह अक्‍टूबर के पहले सप्ताह में यूरोप के दौरे पर जा रहा है. वह शिक्षा और सांस्कृतिक क्षेत्रों में सहयोग का पता लगाने के लिए फिनलैंड, नॉर्वे और अन्य नॉर्डिक देशों का दौरा करेंगे. चीन ने भारतीय छात्रों के लिए खोला बॉर्डर, लेकिन जाने के लिए फ्लाइट नहीं, अब केंद्र से मदद की मांग इस प्रस्‍ता‍व‍ित व‍िदेशी दौरे पर राजनीत‍िक व‍िवाद खड़ा हो गया है. व‍िपक्ष ने सरकार पर जमकर हमला बोल द‍िया है. व‍िपक्ष आरोप लगा रहा है कि जब राज्‍य की व‍ित्‍तीय हालात खराब है तो सीएम मंत्र‍ियों के साथ व‍िदेश यात्रा पर क्यों जा रहे हैं. कांग्रेस और भाजपा ने सत्‍तारूढ़ दल पर हमला बोलते हुए कहा क‍ि वह वित्तीय विवेक पर लेक्चर देना बंद करें. इसके अलावा पर्यटन मंत्री मोहम्मद रियास के अगले माह पर्यटन की संभावनाएं तलाशने के लिए फ्रांस और अन्य देशों की यात्रा करने की उम्मीद है. उद्योग मंत्री पी राजीव राज्य में निवेश आकर्षित करने के लिए नवंबर में ब्रिटेन का दौरा करेंगे. मंत्री बालगोपाल ने कहा कि यह दौरे ज्ञान और आपसी सहयोग और मदद हासिल करने के लिए महत्वपूर्ण हैं. वे राज्य के समग्र व्यय को प्रभावित नहीं करेंगे. उन्होंने कहा है कि स्थिति उतनी खराब नहीं है जितनी एक वर्ग ने पेश की है. उधर, माकपा के राज्य सचिव एमवी गोविंदन ने कहा क‍ि विदेश यात्राएं शासन का हिस्सा हैं. हम अन्य देशों से बहुत कुछ सीख सकते हैं. उन्‍होंने व‍ित्‍तीय हालत पर कहा क‍ि इस साल अप्रैल से दिसंबर तक नौ माह की अवधि में केंद्र सरकार पर ₹17,936 करोड़ रुपये के कर्ज ने राज्य की वित्तीय स्थिति को बिगाड़ दिया है. इस बीच देखा जाए तो वित्त विभाग की ओर से राज्य का मासिक खर्च 14,500 करोड़ रुपये आंका गया था. लेकिन सरकार ने स‍ितंबर के पहले सप्ताह तक 15,000 करोड़ रुपये खर्च क‍िए. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan, Kerala GovernmentFIRST PUBLISHED : September 14, 2022, 13:29 IST