दाऊद इब्राहिम और उसके गुर्गों पर 25 से 15 लाख रुपए का इनाम राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने की घोषणा

Dawood Ibrahim: अंडरवर्ल्ड डॉन और 1993 मुंबई धमाके के दोषी दाऊद इब्राहिम पर 25 लाख का इनाम का घोषित किया है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने उसके सहयोगी छोटा शकील पर 20 लाख और अनीस इब्राहिम, जावेद चिकना व टाइगर मेमन पर 15-15 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है.

दाऊद इब्राहिम और उसके गुर्गों पर 25 से 15 लाख रुपए का इनाम राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने की घोषणा
नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने अंडरवर्ल्ड डॉन और 1993 मुंबई धमाके के दोषी दाऊद इब्राहिम पर 25 लाख का इनाम का घोषित किया है. जबकि उसके सहयोगी छोटा शकील पर 20 लाख रुपए के इनाम का ऐलान किया है. वहीं अनीस इब्राहिम, जावेद चिकना और टाइगर मेमन पर 15-15 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई है. इन लोगों के बारे में जो एनआईए को जानकारी देगा, उसे इनाम की ये राशि दी जाएगी. अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम समेत गैंग के दूसरे सदस्यों के ख़िलाफ़ कई संगीन मामले दर्ज है, जिसकी जाँच NIA कर रही है. इनमें 1993 में मुंबई में हुए सीरियल ब्लास्ट शामिल हैं. जिनमें सैंकड़ों लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में टाडा कोर्ट ने दाऊद इब्राहिम और टाइगर मेमन समेत कई लोगों को दोषी पाया था और सख्त सजा सुनाई थी. कोर्ट ने दाऊद इब्राहिम और टाइगर मेमन को भगोड़ा करार दिया है.  भारतीय खुफिया एजेंसियों के अनुसार, दाऊद इब्राहिम और टाइगर मेमन मुंबई ब्लास्ट के बाद पाकिस्तान में हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Dawood ibrahim, NIAFIRST PUBLISHED : September 01, 2022, 11:50 IST