मदद के लिए पुकारते रहे लोग फॉर्मा फैक्ट्री में ब्लास्ट से 15 की मौत
मदद के लिए पुकारते रहे लोग फॉर्मा फैक्ट्री में ब्लास्ट से 15 की मौत
आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली में बुधवार दोपहर को यह हादसा हुआ. स्पेशल इकनॉमी जोन (SEZ) में मौजूद इस फॉर्मा कंपनी की फैक्ट्री में अचानक ब्लास्ट हो गया. इस घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है.
नई दिल्ली. आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली में एक फार्मास्युटिकल कंपनी की फैक्ट्री में बुधवार शाम अचानक जोरदार धमाका हो गया. एस्सिएंटिया फार्मास्युटिकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी की यूनिट में हुए विस्फोट में 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि यह घटना दोपहर को लंच टाइम हुई, जिसके चलते वहां काफी कम लोग काम कर रहे थे. अंदर फंसे 13 लोगों को जैसे-तैसे बचा लिया गया.
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने घटना पर शोक व्यक्त किया. तेलुगु देशम पार्टी के विधायक नारा लोकेश ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पहले ही प्रशासन को उन लोगों की जान बचाने का आदेश दिया है जो इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए हैं और विभिन्न अस्पतालों में उनका इलाज किया जा रहा है.
घटनास्थल से सामने आई तस्वीरों में एक एम्बुलेंस को कंपनी की फैर्क्टी में जाते हुए देखा जा सकता है. फैक्ट्री के बाहर धुएं के बादल छाए हुए हैं. अनकापल्ली की पुलिस अधीक्षक दीपिका पाटिल ने साफ किया कि विस्फोट रिएक्टर साइट पर हुआ था, लेकिन रिएक्टर में नहीं. पाटिल ने कहा कि विस्फोट का सोर्स क्या था, यह अभी पता नहीं चल पाया है.
उधर, अनकापल्ली जिला कलेक्टर विजया कृष्णन ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘फैक्ट्री में दो शिफ्टों में 381 कर्मचारी काम करते हैं. विस्फोट लंच के समय हुआ. इसलिए कर्मचारियों की मौजूदगी कम थी.
Tags: Andhra pradesh news, Crime News, Factory FireFIRST PUBLISHED : August 21, 2024, 22:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed