‘UP-बिहार’ के हवाले महाराष्ट्र इलेक्शन तय करेंगे 78 MLA की किस्मत कैसे
‘UP-बिहार’ के हवाले महाराष्ट्र इलेक्शन तय करेंगे 78 MLA की किस्मत कैसे
Maharashtra Assembly Election 2024: निष्पक्ष और शांतिपूर्ण महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 कराने के लिए देश भर से आईएएस अधिकारियों को सूबे में बुलाया गया था. इन आईएएस अधिकारियों से सबसे अधिक आईएएस अधिकारी उत्तर प्रदेश और बिहार से है. जानें क्या है इलेक्शन में इन आईएएस अधिकारी की भूमिका, पढ़ें आगे...
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान बुधवार को पूरा हो गया. अब सफलता किस उम्मीदवार की करवट बैठेगी, इसका फैसला 23 नवंबर को सबसे सामने होगा. हां, इस सबके बीच रोचक यह है कि महाराष्ट्र की करीब 78 विधानसभा सीटें ऐसी हैं, जहां पर मतदाताओं ने अपने बहुमत से भले ही किसी भी दल के उम्मीदवार की जीत का तोहफा दिया हो, लेकिन वह विधायक तभी बनेंगे, जब ‘उत्तर प्रदेश-बिहार’ से खास मेहमान अपनी सहमति रिटर्निंग ऑफिसर को देंगे.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश और बिहार कॉडर के उन आईएएस अधिकारियों की, जिन्हें महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सूबे में भेजा गया था. उत्तर प्रदेश और बिहार से बतौर आब्जर्वर महाराष्ट्र भेजे गए आईएएस अधिकारियों की संख्या 33 थी. इसमें, 22 आईएएस अधिकारी बिहार कॉडर के और 11 आईएएस अधिकारी उत्तर प्रदेश कॉडर के थे. यहां आपको बता दें कि महाराष्ट्र इलेक्शन के लिए कुल 139 आईएएस अधिकारियों को बतौर आब्जर्वर भेजा गया था. यह भी पढ़ें: इमिग्रेशन अफसर ने मेरे साथ… विदेशी महिला ने बताई भयावह आपबीती, IGIA से FRRO तक मचा हड़कंप… जेद्दा से आई एक विदेशी महिला ने ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन के एक सीनियर अफसर पर गंभीर लगाए हैं. आईजीआई एयरपोर्ट पर घटित इस घटन को विदेशी महिला ने अपनी भयावह आपबीती बताई है. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
यूपी-बिहार से आए सबसे अधिक आब्जर्वर
महाराष्ट्र इसेंबली इलेक्शन 2024 पर नजर रखने के लिए पूरे देश से 139 आईएएस अधिकारियों को भेजा गया था. सबसे अधिक आब्जर्वर बिहार और उत्तर प्रदेश से महाराष्ट्र पहुंचे थे. यूपी और बिहार से आए इन आईएएस अधिकारियों पर 78 विधानसभा क्षेत्रों का चुनाव सही तरीके से कराने की जिम्मेदारी थी. इसके अलावा, एजीएमयूटी कॉडर से 18 आईएएस अधिकारियों को महाराष्ट्र इसेंबली इलेक्शन 2024 संपन्न कराने के लिए बुलाया गया था. वहीं मध्य प्रदेश कॉडर के 12 आईएएस अधिकारियों पर भी इलेक्शन को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से कराने की जिम्मेदारी दी थी. यह भी पढ़ें: एक दिन में टेकऑफ हुए 3100 प्लेन, 5 लाख पैसेंजर ने किया एयर ट्रैवल, फिर बेहद खास बन गई 17/11 की तारीख… एक दिन में 3100 प्लेन के टेकऑफ और 5 लाख यात्रियों के हवाई सफर ने 17 नवंबर 2024 को बनाया ऐतिहासिक तारीख बना दिया है. देश में पहली बार एक दिन में 5 लाख से अधिक यात्रियों ने हवाई सफर कर नया रिकार्ड दर्ज किया है.
उत्तर प्रदेश के आईएएस की मुंबई को सौगात
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के दौरान, उत्तर प्रदेश कॉडर के एक आईएएस अधिकारी ने मुंबई के अणुब्रत नगर और चेंबूर विधानसभा को एक अनूठी सौगात दी है. दरअसल, यूपी कॉडर के आईएएस अधिकारी डॉ. हीरा लाल ने दोनों विधानसभा क्षेत्रों को ग्रीन इलेक्शन का कॉन्सेप्ट दिया है. उन्होंने दोनों विधानसभा क्षेत्रों मतदाताओं को मतदान के साथ पेड़ लगाने का अनुरोध किया है. पेड़ लगाने की जगह न होने पर उन्होंने अपनी बॉलकनी में एक पौधा लगाने के लिए कहा है. यह भी पढ़ें: इमिग्रेशन अफसर ने.. आपबीती पर DIAL के जवाब से भड़की हिबा, आइना दिखा कही यह बड़ी बात- नहीं हुई कार्रवाई तो… इमिग्रेशन अफसर की बदसलूकी के मामले में डायल का रटा रटाया जवाब पढ़ने के बाद जेद्दा से आई हिबा भड़क गई. सोशल मीडिया पर आइना दिखाने के बाद डायल ने मामले की जांच को लेकर यह बड़ी बात कही है. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
इलेक्शन में किस राज्य से कितने हैं ऑब्जर्वर
कॉडरIAS ऑफिसर्स की संख्याबिहार
22एजीएमयूटी
18मध्य प्रदेश
12उत्तर प्रदेश
11केरल
08झारखंड
07छत्तीसगढ़
07पंजाब
07तेलंगाना
07तमिलनाडु
06पश्चिम बंगाल
05हिमाचल प्रदेश
05उत्तराखंड
04हरियाणा
03ओडिसा
03राजस्थान
03असम
02आंध्र प्रदेश
02गुजरात
02जम्मू और कश्मीर
02कर्नाटक
02मणिपुर
01
Tags: Maharashtra ElectionsFIRST PUBLISHED : November 21, 2024, 08:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed