डेयरी संचालक बूथ पर बैठा चला रहा था मोबाइल चचेरे भाई ने आकर चाकू से चीर डाला

AJmer News: अजमेर में एक डेयरी बूथ संचालक की दिनदहाड़े बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्या की इस वारदात को मृतक के चचेरे भाई ने ही अंजाम दिया है. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. वारदात के बाद गांव में मातम पसर गया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

डेयरी संचालक बूथ पर बैठा चला रहा था मोबाइल चचेरे भाई ने आकर चाकू से चीर डाला
अशोक सिंह भाटी. अजमेर. अजमेर जिले के दोराई गांव में एक डेयरी बूथ संचालक पर मिर्ची स्प्रे छिड़ककर उसके ही चचेरे भाई ने उसे चाकू से चीर डाला. इससे डेयरी बूथ संचालक की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. हत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है. हत्या की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई बताई जा रही है. पुलिस ने शव का अजमेर के जेएलएन अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस के अनुसार यह खौफनाक वारदात बुधवार दोपहर में हुई. उस समय दोराई गांव के मेला ग्राउंड के पास स्थित डेयरी बूथ पर संचालक किशनलाल चौधरी बूथ पर बैठा मोबाइल चला रहा था. उसी दौरान उनका चचेरा भाई दिलीप चौधरी वहां पर पहुंचा. उसने किशनलाल चौधरी की आंख में मिर्ची से भरा स्प्रे किया. इससे किशनलाल अपना संतुलन खो बैठा. उसके बाद दिलीप ने उसके सीने पर तलवारनुमा चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए. इससे किशनलाल लहूलुहान हो गया तो दिलीप मौके से फरार हो गया. ग्रामीणों के पैरों तले से खिसक गई जमीन किशनलाल के चिल्लाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. वहां उसके हालत देखकर ग्रामीणों के पैरों तले से जमीन खिसक गई. घटना की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई. सूचना पर रामगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किशनलाल चौधरी को जेएलएन अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टर्स ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. पुलिस घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो उसमें वारदात के फुटेज मिले है. कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है दिलीप ने हत्या की इस वारदात को अंजाम क्यों दिया इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस सभी एंगल से पूरे मामले की जांच कर रही है. रामगंज थानाधिकारी रविंद्र खींची का कहना है कि एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए हैं. संभवतया किसी पारिवारिक विवाद के चलते ही वारदात का अंजाम दिया गया है. पुलिस पूरे मामले में की गहनता से जांच कर रही है. Tags: Big crime, Crime News, Murder caseFIRST PUBLISHED : November 21, 2024, 08:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed