यहां से हो गई पढ़ाई तो लाइफ में पैसों की नहीं होगी कोई दिक्कत!
यहां से हो गई पढ़ाई तो लाइफ में पैसों की नहीं होगी कोई दिक्कत!
ICAI Placement: माता-पिता को चिंता रहती है कि अपने बच्चों को कहां से पढ़ाई करवाएं, जिससे उनकी लाइफ सेट हो जाए. ऐसे ही एक संस्थान के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां प्लेसमेंट में 26.7 लाख का पैकेज मिलता है.
ICAI Placement: अक्सर माता-पिता को चिंता रहती है कि 12वीं के बाद अपने बच्चों को किस संस्थान से पढ़ाई करवाया जाए, जिससे उनके करियर में चार चांद लग जाए. इसी सोच में हर माता-पिता रहते हैं. अगर आप भी अपने बच्चों के लिए कुछ ऐसा सोच रहे हैं, तो ऐसे ही एक संस्थान के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां से पढ़ाई करने पर 26.7 लाख का पैकेज मिलता है. हम जिस संस्थान के बारे में बात कर रहे हैं, उसे इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) कहा जाता है.
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI)
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) एक स्टेट्यूटरी बॉडी है. इसकी स्थापना संसद द्वारा पारित चार्टर्ड अकाउंटेंट्स अधिनियम, 1949 के तहत की गई है. इसका मुख्य उद्देश्य देश में चार्टर्ड अकाउंटेंसी के प्रोफेशन को रेगुलेशन एंड डेवलपमेंट करना है. यह संस्थान भारत सरकार के कॉर्पोरेट मंत्रालय के अधीन कार्य करता है. इसे चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के प्रोफेशनल बॉडी में विश्व का सबसे बड़ा संगठन माना जाता है. भारतीय अर्थव्यवस्था में सार्वजनिक हित को प्राथमिकता देते हुए ICAI की एक समृद्ध परंपरा रही है.
26.7 लाख का मिलता है पैकेज
आईसीएआई ने अपना ऐतिहासिक 60वां कैंपस प्लेसमेंट को पूरा कर लिया है. इस प्लेसमेंट में सबसे अधिक 26.7 लाख का पैकेज ऑफर किया है. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के 60वें कैंपस प्लेसमेंट के दौरान 240 कंपनियों ने हिस्सा लिया है, जो अब तक की सबसे अधिक संख्या है. इस वर्ष हाईएस्ट डोमेस्टिक पैकेज 26.7 लाख रुपये प्रति वर्ष रहा, जो पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) द्वारा ऑफर किया गया है. वहीं औसत पैकेज 12.49 लाख रुपये प्रति वर्ष रहा, जो नए योग्य चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सीए) के लिए एक रिकॉर्ड उपलब्धि है.
8,000 से अधिक सीए को मिली प्लेसमेंट
आईसीएआई के अनुसार पिछले दो प्लेसमेंट सेशनों के दौरान 8,000 से अधिक योग्य सीए को प्लेसमेंट मिला है. धीरज खंडेलवाल ने एक्स पर इस सफलता को “ऐतिहासिक उपलब्धि” बताया है. आगे उन्होंने कहा कि यह आईसीएआई के इतिहास में सबसे उल्लेखनीय प्लेसमेंट सीजन रहा है.
ये भी पढ़ें…
बैंक ऑफ बड़ौदा में नौकरी भरमार, बस चाहिए आपके पास ये क्वालिफिकेशन, 135000 होगी सैलरी
HSSC ग्रुप सी, डी भर्ती में अब नहीं मिलेंगे 5 अंक, CET में हुआ ये अहम बदलाव, पढ़ें यहां पूरी डिटेल
Tags: ICAI resultFIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 19:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed