उदयपुर-अहमदाबाद नई रेल लाइन पर 31 अक्टूबर से दौड़ेगी ट्रेन PM नरेंद्र मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

Udaipur-Ahmedabad train to be run from October 31: उदयपुर-अहमदाबाद के बीच ट्रेन संचालन का इंतजार कर लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. उनके इंतजार की घड़ियां अब समाप्त हो चुकी है. दो दिन बाद 31 अक्टूबर को पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) गुजरात के असारवा रेलवे स्टेशन से अहमदाबाद-उदयपुर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इसका उद्घाटन करेंगे.

उदयपुर-अहमदाबाद नई रेल लाइन पर 31 अक्टूबर से दौड़ेगी ट्रेन PM नरेंद्र मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
हाइलाइट्सउदयपुर-अहमदाबाद ट्रैक पर फिलहाल तीन ट्रेनें चलेंगीपीएम मोदी 31 अक्टूबर को शाम 6.30 बजे दिखाएंगे हरी झंडीअहमदाबाद के लिए दो ट्रेनें उदयपुर से और एक ट्रेन जयपुर से चलेगी उदयपुर. अहमदाबाद-उदयपुर (Ahmedabad-Udaipur) आमान परिवर्तन का काम पूरा होने के बाद अब इस ट्रैक पर ट्रेन के दौड़ने की इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई हैं. दो दिन बाद 31 अक्टूबर से इस नए ब्रॉडगेज ट्रैक पर ट्रेनें सरपट दौड़ने लगेंगी. गुजरात के असारवा रेलवे स्टेशन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इस नई रेल लाइन का उद्घाटन करेंगे और ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहेंगे. ट्रैक के उद्घाटन के बाद इस पर लंबी दूरी तीन की ट्रेनें दौड़ेंगी. इस रेल लाइन पर ट्रेन चलने से मेवाड़ और वागड़ आंचल की गुजरात के रास्ते दक्षिण भारत तक कनेक्टिविटी हो जाएगी. उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा ने बताया की शुक्रवार देर रात रेल मंत्री से बात होने के बाद यह तय हो गया है कि 31 अक्टूबर को शाम 6.30 बजे प्रधानमंत्री नई रेल लाइन का उद्घाटन कर ट्रेन रवाना करेंगे. सांसद अर्जुनलाल मीणा ने शुक्रवार को ही रेल मंत्री को पत्र लिखकर जल्द ट्रेन संचालन करने की मांग की थी. ऐसे में अब उनके प्रयास सफल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार फिलहाल प्राथमिक तौर पर इस नई रेल लाइन पर तीन ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. यह रहेगा ट्रेनों का शेड्यूल इनमें गाड़ी संख्या 20963 प्रतिदिन सुबह उदयपुर से 5.30 बजे रवाना होकर 10.55 पर असारवा पहुंचेगी. यही ट्रेन वापसी में गाड़ी संख्या 20964 के रूप में असारवा से दोपहर 2.30 बजे रवाना होकर रात 8 बजे उदयपुर पहुंचेगी. इसी तरह उदयपुर से असारवा के बीच दूसरी ट्रेन गाड़ी संख्या 19703 प्रतिदिन उदयपुर से शाम 5 बजे रवाना होकर रात 11 बजे असारवा पहुंचेगी. वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 19704 असारवा से सुबह 6.30 बजे रवाना होकर दोपहर 12.30 बजे उदयपुर पहुंचेगी. उपरोक्त दोनों ट्रेनों का ठहराव उदयपुर सिटी स्टेशन के अलावा उमरडा, जावर, जयसमंद रोड, सेमारी, ऋषभदेव रोड, डूंगरपुर, बिछीवाड़ा, शामलाजी रोड, हिम्मतनगर, प्रांजित, तालोद, नाडोल, देहगाम, नरोड़ा और सरदारग्राम स्टेशन पर होगा. जयपुर से असारवा वाया उदयपुर भी चलेगी ट्रेन इस नई रेल लाइन पर जयपुर से असारवा वाया उदयपुर के रूप में भी एक ट्रेन को मंजूरी मिली है. गाड़ी संख्या 12981 जयपुर से शाम 7.35 पर रवाना होकर अगले दिन सुबह 8.45 पर असारवा पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 12982 असारवा से शाम 6.45 पर रवाना होकर अगले दिन सुबह 7.45 पर जयपुर पहुंचेगी. इस ट्रेन के ठहराव फुलेरा जंक्शन, किशनगढ़, अजमेर, नसीराबाद, भीलवाड़ा, चंदेरिया, मावली जंक्शन, राणाप्रताप नगर, उदयपुर, जावर, डूंगरपुर, शामलाजी रोड, हिम्मतनगर, नाडोल, दहेगांव और सरदार ग्राम रहेगा. तीनों ट्रेनों का शेड्यूल पहले ही जारी किया जा चुका है रेलवे बोर्ड ने तीनों ट्रेनों का शेड्यूल पहले ही जारी किया था. उसके बाद ट्रेन संचालन जल्द होने की मांग की जा रही थी. उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा पर भी जनता का दबाव था की जल्द से जल्द ट्रेन चलवाई जाए. ऐसे में उनके द्वारा भी रेल मंत्रालय से कई बार संपर्क किया गया और 31 अक्टूबर को रेल संचालन की तारीख तय कर ली गई है. इसके साथ ही उदयपुरवासियों के इंतजार के घड़ियां अब खत्म होने जा रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Indian Railway news, Irctc, Pm narendra modi, Rajasthan news, Udaipur newsFIRST PUBLISHED : October 29, 2022, 10:16 IST